ट्विटर क्या है और इसे कैसे यूज़ करें ( Twitter Kya hain )

Date:

Share post:

ट्विटर क्या है और इसे कैसे यूज़ करें ( Twitter Kya hain )

टि्वटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिस पर कोई भी यूजर अपना अकाउंट बनाकर के ट्वीट कर सकता है।

ट्विटर पर अगर कोई यूजर्स पोस्ट करता है तो उस पोस्ट को ट्वीट कहा जाता है एवं अगर कोई यूजर किसी दूसरे यू सर के ट्वीट को पसंद करता है और वह अपनी प्रोफाइल पर उस ट्वीट को शेयर करता है तो उसे रिट्वीट कहते हैं ।

और अगर कोई यूजर किसी ट्वीट को पसंद करता है तो उसे लाइक कहते हैं एवं अगर कोई व्यक्ति किसी ट्वीट के नीचे अपनी राय रखता है तो उसे कमेंट कहते हैं।

ट्विटर की स्थापना मार्च 2006 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई । एवं अब ट्विटर पूरी दुनिया में जाना जाता है।

टि्वटर के फीचर्स 

वैसे तो ट्विटर के कई सारे फीचर्स है लेकिन ट्विटर के मुख्य फिचर्स की बात की जाए , तो हैज टैग एवं स्पेस है ।

अगर कई सारे व्यक्ति अपनी कोई मांग सरकार के आगे करने आते हैं , तो जनता हैज टैग का प्रयोग करके अपनी आवाज सरकार तक पहुंचा सकती है । अगर कई सारे लोग एक साथ हैज टैग का प्रयोग करते हैं , तो उसे ट्रेंडिंग कहते हैं ‌‌ ।

इसके अलावा ट्विटर यूजर्स आपस में प्राइवेट मैसेज से भी बात कर सकते हैं , ट्विटर यूजर से आपस में ऑडियो कॉल के जरिए बात करना चाहते हैं तो भी ट्विटर पर यह उपलब्ध है , एवं इस सुविधा को स्पेस कहते हैं ‌‌।

ट्विटर पर अगर कोई व्यक्ति ट्वीट कर देता है तो वह व्यक्ति वापिस उस ट्वीट को संशोधित नहीं कर सकता । कई यूजर्स इस फिचर्स को सही मानते हैं तो कई यूजर्स इस फिचर्स को गलत भी मानते हैं ।

लेकिन ट्विटर के लिए यह फिचर्स पारदर्शिता के रूप में कार्य करता है एवं बहुत सारे लोग इस पारदर्शिता के लिए ट्विटर की सराहना करते हैं।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...