तुला राशि के भाग्योदय उपाय , Tula Rashi Ke Bhagyoday Upay
जानिए इस आर्टिकल में तुला राशि के भाग्योदय उपाय , Tula Rashi Ke Bhagyoday Upay तथा तुला राशि वालों का भाग्य उदय कब होगा से संबंधित जानकारी।

तुला राशि के भाग्योदय उपाय , Tula Rashi Ke Bhagyoday Upay
तुला राशि के जातकों को भाग्योदय के उपाय 21 से 25 वर्ष की आयु के मध्य प्राप्त होते हैं इस दौरान इस राशि के जातकों को धैर्य से काम लेना चाहिए और अपने पास आने वाले व्यवसाय से जुड़े हर मामले पर गहन सोच-विचार करके फैसला लेना चाहिए।
यदि इस उम्र के दौरान इस राशि के जातक पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कर्म करते हैं तो निश्चित ही इस राशि के लोगों का भाग्य उदय होता है साथ ही इस राशि के लोगों को भगवान हनुमान की आराधना भी करनी चाहिए ऐसा करने से इनके जीवन में धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते हैं।
यदि तुला राशि का कोई जातक आर्थिक तंगी से परेशान है तो उस जातक को शनिवार के दिन भगवान शनि देव के सरसों का तेल अर्पण करना चाहिए और प्रातः काल के समय सूर्य देव को अर्ग देना चाहिए ऐसा करने से इनकी आर्थिक तंगी दूर होगी।
यह भी पढ़ें घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए | ghadi lagane ki Sahi Disha
धन प्राप्ति की लालसा प्रत्येक राशि के जातकों को होती है लेकिन तुला राशि के जातकों को 18 वर्ष की उम्र में यह लालसा अधिक होती है इसलिए इस समय किसी भी प्रकार का खर्च करने से इस राशि के जातकों को बचना चाहिए।
इस राशि के जातकों को 21 तथा 25 वर्ष की आयु के मध्य धन खर्च करना चाहिए हो सके तो तकनीकी तथा व्यवसाय के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाना चाहिए क्योंकि इस क्षेत्र में इनको भाग्योदय के अवसर अधिक प्राप्त होते हैं।
यह भी पढ़ें शीशा किस दिशा में लगाना चाहिए | ghar mein shisha kis Disha mein lagana chahie
तुला राशि वालों का भाग्य उदय कब होगा
वास्तु शास्त्र के अनुसार और पुराने ग्रंथों के अनुसार तुला राशि वालों का भाग्य उदय 21 से 25 वर्ष की उम्र के मध्य होता है इसलिए इस दौरान इस राशि के जातक जो भी फैसला लेते हैं उस पर गहन विचार विमर्श करना चाहिए।