टेरुडी वर्ष किसे कहते हैं ?
टेरुडी वर्ष किसे कहते हैं ? तथा टेरुडी वर्ष क्या होता है और टेरुडी वर्ष कब आता है तथा किस वर्ष में महीनों की संख्या 13 होती है ?
टेरुडी वर्ष किसे कहते हैं ?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार उस वर्ष को टेरुडी वर्ष कहा जाता है जिस वर्ष में महीनों की संख्या 13 होती है। यह वर्ष हिंदू माह के कैलेंडर के अंतर्गत ही आता है अंग्रेजी कैलेंडर में यह वर्ष नहीं मनाया जाता है।
जिस वर्ष में 13 महीने होते हैं वह वर्ष टेरुडी होता है। इसे अधिमाह वर्ष भी कहा जाता है। टेरुडी वर्ष में महीनों की संख्या तेरह होती है।
हिंदू कैलेंडर में प्रत्येक 3 वर्ष के बाद में टेरुडी वर्ष आता है। सनातन धर्म में इस वर्ष का विशेष महत्व होता है अनेक प्रकार के शुभ कार्य इस वर्ष में संपन्न किए जाते हैं और इस वर्ष को बहुत ही शुभ संकेत प्रदान करने वाला माना जाता है।
यह भी जानें हरतालिका तीज का त्योहार कब मनाया जाता है ?
टेरुडी वर्ष के श्रावण महीने में वस्त्र दान करने से व्यक्ति के धन और मान सम्मान में वृद्धि होती है जबकि इस वर्ष के भाद्रपद माह के अंदर अनाज का दान करने से व्यक्ति के शारीरिक कष्ट दूर होते हैं।
टेरुडी वर्ष के आषाढ़ महीने के अंदर पशु पक्षियों को पीने के पानी की व्यवस्था करने से मानसिक तनाव कम होता है तथा आत्मबल में वृद्धि होती है।
इस वर्ष के चैत्र तथा वैशाख माह के अंदर जल का दान करने से यानी कि किसी भी स्थान पर व्यक्तियों को सामूहिक रूप से पानी पिलाने से शुभ संकेत प्राप्त होते हैं और व्यक्ति के जिन कार्यों के अंदर बाधा आती है वह बाधा भी इन महीनों के अंदर दूर हो जाती है।
यह भी जानें सिंजारा किस दिन भेजा जाता है ?
अतः सनातन धर्म में इस वर्ष का विशेष महत्व होता है और सबसे ज्यादा शुभ कार्य संपन्न इसी वर्ष के अंदर होते हैं और विवाह करने की दृष्टि से तो इस वर्ष को सर्वोत्तम माना जाता है।