संत सुंदर दास जी का जीवन परिचय 2024 | दादू संप्रदाय | इतिहास
संत सुंदर दास जी का जीवन परिचय 2024 | दादू संप्रदाय | इतिहास , संत सुंदर दास जी का जन्म कब और कहां हुआ ? , सुंदर दास जी माता-पिता का क्या नाम था ? , सुंदर दास जी की प्रमुख रचनाएं।
संत सुंदर दास जी का जीवन परिचय 2024 | दादू संप्रदाय | इतिहास
संत सुंदर दास जी दादू दयाल जी के प्रमुख शिष्य थे। दादू दयाल जी के शिष्यों में सर्वाधिक शिक्षित व विद्वान सुंदर दास जी ही थे। संत सुंदर दास साहित्य में सवैय्या लेखन के प्रथम कवि माने जाते हैं।
संत सुंदर दास जी का जन्म कब और कहां हुआ ?
सुंदर दास जी का जन्म 1598 ईस्वी में राजस्थान के दोसा जिले में हुआ था।
सुंदर दास जी माता-पिता का क्या नाम था ?
इनके पिता का नाम परमानंद तथा माता का नाम सती देवी था। सुंदर दास जी का जन्म खंडेलवाल वैश्य जाति की भूसर गोत्र में हुआ था।
सुंदर दास जी की प्रमुख रचनाएं
- सुंदर सार ग्रंथावली
- ज्ञान सवैय्या
- ज्ञान समुद्र
- राम अष्टक
- नाम अष्टक
- वेद विचार
- पंच प्रभाव
संत सुंदर दास जी का समाधि स्थल व स्मारक गैटोलाव तालाब के निकट दोसा जिले में बना हुआ है। इनके स्मारक पर प्रतिवर्ष सैकड़ो दादूपंथी इनका आशीर्वाद प्राप्त करनेके लिए आते हैं। और इनके दरबार में अपनी अर्जी लगातेहैं।