सपने में पीरियड होते हुए देखना
सपने में पीरियड होते हुए देखना व सपने में पीरियड होते हुए देखने का क्या मतलब होता है ? तथा सपने में मासिक धर्म होने का मतलब और सपने में मासिक रक्त स्त्राव होने का क्या मतलब होता है ?

सपने में पीरियड होते हुए देखना
स्वपन शास्त्र के अनुसार यदि कोई लड़की अपने सपने के अंदर स्वयं का मासिक धर्म होते हुए देखती है तो इसका मतलब होता है कि अब उसके जीवन में तनाव तथा चिंता बढ़ने वाली है।
सपने में पीरियड होते हुए देखना तनाव में वृद्धि का सूचक होता है और यह संकेत करता है कि जो भी स्त्री सपने में पीरियड होते हुए देखती है उस स्त्री के जीवन में अब तनाव और चिंताओं की वृद्धि होगी।
इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपने आराध्य देव की आराधना करनी चाहिए और उनको श्रीफल का भोग लगाना चाहिए ऐसा करने से तनाव भी कम होगा और मन को शांति भी मिलेगी।
जब कोई स्त्री या कन्या सपने के अंदर खून से रंगा हुआ कपड़ा मासिक धर्म के दौरान देखती है तो यह इस ओर संकेत करता है कि अब आपको अपने विरोधियों से संभल कर रहने की जरूरत है और आपके विरोधी आप के खिलाफ इस समय प्रबल स्थिति में है।
यह भी जानें सपने में इंद्रधनुष देखना , Sapne mein indradhanush dekhna
जब कोई गर्भवती महिला सपने के अंदर मासिक रक्त स्त्राव होते हुए देखती है तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। स्वपन शास्त्र के अनुसार गर्भवती महिलाएं यदि स्वयं को सपने में मासिक रक्त स्त्राव होते देखती है तो यह सुख समृद्धि तथा धन में वृद्धि की ओर संकेत करता है।
यदि कोई अविवाहित पुरुष अपने सपने के अंदर किसी स्त्री का मासिक धर्म यानी की मासिक रक्त स्त्राव होते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि अब उस पुरुष के संबंध जल्दी ही किसी स्त्री के साथ होने वाले हैं और उसके जीवन में विवाह के योग भी बनने वाले हैं।
यदि कोई महिला अपने सपने के अंदर पेड पर लगा हुआ मासिक रक्त स्त्राव होते हुए देखती है तो इसका मतलब होता है कि उस महिला के सामने कोई ऐसी समस्या आकर खड़ी हो गई है जिससे कि उसको अब समाधान का रास्ता नहीं मिल पा रहा है।
यह भी जानें सपने में भालू देखना | Sapne mein bhalu dekhna
इसलिए ऐसी महिलाओं को अपनी समस्याएं परिवार के सदस्यों तथा अपने चाहने वाले को अवश्य बतानी चाहिए ताकि इनका हल हो सके।