सपने में भालू देखना | Sapne mein bhalu dekhna
सपने में भालू देखना | Sapne mein bhalu dekhna तथा काला भालू देखना क्या प्रतीक है ? और सपने में भालू किसी और पर हमला करने से क्या मतलब है ?
सपने में भालू देखना | Sapne mein bhalu dekhna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब कोई भी जातक अपने सपने में भालू को देखता है तो यह शुभ तथा अशुभ दोनों ही संकेत देता है। यदि आप अपने सपने में भालू को खुद को काटते हुए देखते हैं तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है जबकि भालू को सपने में प्रसन्न अवस्था में देखते हैं तो इसे शुभ संकेत माना जाता है।
सपने में काला भालू देखना स्वपन शास्त्र के अनुसार शौर्य, आत्मविश्वास, धैर्यता तथा मनोबल में वृद्धि का प्रतीक होता है। काला भालू देखना बहुत ही शुभ और श्रेष्ठ परिणाम देता है।
स्वपन शास्त्र के अनुसार यदि कोई भी जातक सपने के अंदर भालू को किसी के ऊपर हमला करते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि उस व्यक्ति के शत्रुओं का विनाश होने की ओर है। तथा अब जो व्यक्ति सपने में भालू को हमला करते हुए देखता है उसका वर्चस्व समाज में बढ़ने वाला है।
यह भी जानें सपने में सूअर देखने का मतलब
सपने के अंदर यदि कोई व्यक्ति बर्फ के अंदर खेलते हुए सफेद बालों को देखता है तो इसका मतलब होता है कि जिस व्यक्ति ने सपने में सफेद भालू क देखा है उस व्यक्ति के शारीरिक कष्ट दूर होंगे।
तथा जब कोई जातक सपने के अंदर भूरे रंग के भालू को देखता है तो इसे व्यवसाय में प्रगति का संकेत माना जाता है। जो चिकित्सा तथा तकनीकी क्षेत्र में प्रगति की ओर संकेत करता है।
स्वपन शास्त्र के अनुसार यदि कोई पढ़ने वाला विद्यार्थी अपने सपने के अंदर सफेद तथा पीले रंग के भालू को एक साथ देखता है तो उस व्यक्ति की शीघ्र ही नौकरी लगने की संभावना बनती है और सामाजिक जीवन में उसको मान सम्मान तथा गौरव की प्राप्ति होती है।
यह भी जानें सपने में पुलिस देखना , सपने में पुलिस देखने का मतलब क्या होता है ?
अत: सपने में अलग-अलग रंग के भालू को देखना तथा अलग-अलग अवस्थाओं में भालू को देखने का मतलब अलग होता है।