सपने में पुलिस देखना , सपने में पुलिस देखने का मतलब क्या होता है ?
सपने में पुलिस देखना , सपने में पुलिस देखने का मतलब क्या होता है ? , सपने में पुलिस से भागना , सपने में पुलिस थाना देखना , सपने में गिरफ्तार होना , सपने में पुलिस केस होते हुए देखना
सपने में पुलिस देखना सपने में पुलिस देखना , सपने में पुलिस देखने का मतलब क्या होता है ?
सपने में हम सामान्य तौर पर पुलिस देख कर डर जाते हैं लेकिन सपने में पुलिस देखने का मतलब होता है कि अब आपको स्वपन शास्त्र के अनुसार एक संकेत मिलता है कि आपको अपने अपराधी मित्रों का साथ छोड़ना चाहिए अन्यथा आप भी पुलिस की चपेट में आ सकते हैं।
सपने में पुलिस से भागना
सुपन शास्त्र के अनुसार यदि कोई जातक अपने सपने में खुद को पुलिस से बचकर भागते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि अब आपको अपने जीवन में कोई भी कार्य करने के लिए भागदौड़ करना पड़ेगा और कठिन परिश्रम तथा मेहनत भी करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें सपने में सैनिक देखने का मतलब
सपने में पुलिस थाना देखना
सपने में पुलिस थाना देखना बहुत ही अच्छा माना जाता है जो व्यक्ति अपने सपने में पुलिस थाना देखता है उस व्यक्ति के जीवन में शीघ्र ही अनेक मित्र बनने के योग बनते हैं तथा उस व्यक्ति के आय के स्त्रोतों में भी वृद्धि होती है।
सपने में गिरफ्तार होना
सपने में गिरफ्तार होना एक अशुभ संकेत माना जाता है यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में खुद को गिरफ्तार होते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि अब उस व्यक्ति के जीवन में कठिनाइयां आने वाली है।
यह भी पढ़ें सपने में यमराज को देखना | Sapne mein yamraj dekhne ka matlab
सपने में पुलिस केस होते हुए देखना
सपने में पुलिस केस होते हुए देखना अत्यंत शुभ माना जाता है जब कोई व्यक्ति स्वयं के ऊपर सपने में पुलिस केस होते हुए देखता है तो इसका मतलब होता है कि अब उस व्यक्ति के शत्रु पराजित होंगे और उस व्यक्ति का मान सम्मान समाज में बढ़ेगा।