OBC आरक्षण खतरे में, राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में हो रहा है आरक्षण के साथ खिलवाड़।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड लगातार OBC आरक्षण के साथ खिलवाड़ कर रहा हैं!
वन रक्षक (गैर अनुसूचित क्षेत्र) के 1821 पद पर 21% OBC को 382 की जगह 175 सीट जबकि 10% EWS को 192 सीट दी गई हैं! साथ ही वनपाल की विज्ञप्ति में OBC आरक्षण जीरो हैं। जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग OBC आरक्षण के साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहा है वनरक्षक भर्ती में पदों के वर्गीकरण में ओबीसी को 21% आरक्षण है और पद 175 जबकि EWS को 10% आरक्षण पद 180 पद। इससे पहले पटवारी भर्ती परीक्षा में भी OBC के पदो में कमी की गयी थी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निरंतर OBC आरक्षण के साथ खिलवाड़ करने की बातें सामने निकल कर आ रही है!
पहले भी OBC आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आ चुकी है,
LDC भर्ती परीक्षा 2018 में भी ओबीसी आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की गई थी उस वक्त भी आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने का पुरजोर विरोध हुआ था
लेकिन अब पटवारी भर्ती परीक्षा में भी OBC के 21% आरक्षण से कम पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई! जबकि अन्य वर्गो SC, ST ,MBC व EWS में आरक्षण के अनुसार ही विज्ञप्ति में पद सृजित किए गए है!
इससे ये स्पष्ट होता है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जानबूझकर, OBC आरक्षण क़े साथ छेड़छाड़ कर रहा है।
कर्मचारी चयन बोर्ड ने मनमर्जी से ओबीसी के पदों में कटौती करके विज्ञप्ति निकाली है जो अनुचित है।
इसके बाद यह भर्ती परीक्षा कोर्ट की शरण में जाती दिख रही है लिहाजा पूरी भर्ती परीक्षा धांधली के संदेह में आ रही है, कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 5378 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए जारी की गई विज्ञप्ति में 21% आरक्षण के हिसाब से OBC के लिए पदों की संख्या 969 होनी चाहिए थी लेकिन बोर्ड ने सिर्फ 804 पद ही OBC वर्ग के लिए आरक्षित किए है जो कि आरक्षण के नियमों के विपरीत है!
165 पद जिन पर OBC के अभ्यर्थियों का हक है उनका कर्मचारी चयन बोर्ड गला घोट रहा है!
प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में सर्वाधिक संख्या की ओबीसी वर्ग की है पटवारी भर्ती में किए गए कुल 1567000 आवेदनों में से 6 लाख से ज्यादा संख्या सिर्फ ओबीसी वर्ग से है।
लेकिन फिर भी ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में पद नहीं दिए गए हैं आरक्षण के अनुसार।
राजस्थान के प्रमुख सूती वस्त्र उद्योग
भगवंत मान का जीवन परिचय (Biography of Bhagwant Mann)
GB Whatsapp kya hai ( जीबी व्हाट्सएप क्या है )