जानिए हाल ही में संपन्न हुए पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के एग्जिट पोल के नतीजे।
आज भारत के 5 राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के आंकड़े विभिन्न मीडिया संस्थानों ने जारी कर दिए हैं जानिए पंजाब में एग्जिट पोल के हिसाब से किसकी बन रही है सरकार।
पंजाब विधानसभा चुनाव का इंडिया टुडे-एक्सिस के अनुसार एग्जिट पोल-
कुल सीट-117
आप-76-90
कांग्रेस-19-31
अकाली दल-07-11
बीजेपी-अमरिंदर-01-04
पंजाब विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल-जी न्यूज डिजायनड बॉक्स के अनुसार-
कुल सीट-117
आप-52-61
कांग्रेस-26-33
अकाली दल-24-32
बीजेपी-अमरिंदर-03-07
पंजाब विधानसभा चुनाव का एक्जिट पोल-एबीपी न्यूज के अनुसार-
कुल सीट-117
आप-51-61
कांग्रेस-22-28
अकाली दल-20-26
बीजेपी-अमरिंदर-07-13
पंजाब विधानसभा चुनाव का एक्जिट पोल-टाइम्स नाऊ के नवभारत के अनुसार-
कुल सीट-117
आप-70
कांग्रेस-22
अकाली दल-19
बीजेपी-अमरिंदर-5
पंजाब विधानसभा चुनाव का एक्जिट पोल-टूडेज चाणक्या के अनुसार-
कुल सीट-117
आप-100
कांग्रेस-10
अकाली दल-6
बीजेपी-अमरिंदर-1
पंजाब विधानसभा चुनाव का एक्जिट पोल-इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च के अनुसार-
कुल सीट-117
आप-54
कांग्रेस-32
अकाली दल-25
बीजेपी-अमरिंदर-4
अन्य-2
एग्जिट पोल के नतीजे अगर हकीकत में बदलते हैं तो पंजाब में बड़ा उलटफेर होता दिखाई दे रहा है एगट पोल के नतीजों के अनुसार तो पंजाब में आम आदमी की सरकार बनती दिखाई पड़ रही है। लेकिन एग्जिट पोल और हकीकत में अंतराल कितना होगा यह तो 10 मार्च को चुनाव परिणाम आने के बाद ही तस्वीर सामने आ पाएगी। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।
बरहाल अब देखना यह होगा कि क्या वाकई में पंजाब चुनाव के परिणाम चौकानेवाले सामने आएंगे। और एक समय पिछड़ने वाली आम आदमी पार्टी क्या पंजाब में सरकार बना पाएगी और सरकार बनाएगी तो इसके मायने क्या है।
इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए आपको इंतजार करना होगा 10 मार्च का क्योंकि 10 मार्च को ही चुनाव आयोग सभी 5 राज्यों में संपूर्ण हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम आधिकारिक रूप से जारी करेगा और इसके बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।
UP Exit Poll 2022: यूपी चुनाव एग्जिट पोल 2022
राजस्थान के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (Major Electronics Industries of Rajasthan)