नजर उतारने के घरेलू उपाय | Nazar utarane ke gharelu upay
नजर उतारने के घरेलू उपाय , नजर कैसे उतारते हैं , नजर क्यों लगती है , Nazar utarane ke gharelu upay , Nazar kaise utarne hain , Nazar kyon lagti hai,
इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की यदी बुरी से बुरी नजर भी लगी हो तो उसे कैसे उतारे तथा नजर उतारने के सरल व घरेलू उपाय।
नजर उतारने के घरेलू उपाय / नजर कैसे उतारते हैं
नजर उतारने के घरेलू उपाय निम्नलिखित है-
- जिस भी बच्चे को नजर लगी हो उसको पूरब दिशा की ओर मुख करके बिठाए तथा उसके ऊपर सात लाल मिर्च और नमक को 21 बार उतारकर चूल्हे की अग्नि में फेंक दें। ऐसा करने से भी नजर उतर जाती है।
- एक कटोरी के अंदर थोड़ा तेल और थोड़ा पानी मिलाकर के उसको चाकू से हिलाए तथा जब उसका मिश्रण अच्छे से हो जाए तो बच्चे के पेट पर लगा दे ऐसा करने से भी नजर उतर जाती है।
- भगवान हनुमान जी की प्रतिमा जो कि पूरब दिशा की ओर देखती है उसके सिंदूर लगाने से भी बच्चे की नजर दूर हो जाती है।
- निरंतर तीन मंगलवार या शनिवार के दिन किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर के बच्चे के कलेजे पर त्रिशूल का निशान लगाने से भी नजर से संबंधित दोष दूर हो जाता है।
- प्रातः काल के समय झाड़ू को बच्चे के सिर पर 21 बार घुमाने से भी नजर की समस्या का समाधान हो जाता है।
- दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में लड्डू, पान तथा माला चढ़ाने से भी नजर का दोष दूर हो जाता है।
- एक रूई से बनी बात को तेल में डुबोकर के उसके नीचे पाने की कटोरी रख दे और इसको एक नजर से देखते रहे कि तेल की बूंदे कैसे पानी के अंदर गिर रही है ऐसा करने से भी नजर का दोष दूर हो जाता है।
- भगवान शिव के समक्ष लगातार तीन सोमवार तक बेर चढ़ाने से भी नजर के दोष से मुक्ति मिल जाती है।
- अशोक का वृक्ष के पत्तों को सिर पर 7 बार घुमाने के बाद उनको किसी भी गाय को खिलाने से नजर का दोष दूर हो जाता है।
- लगातार 21 दिन तक गाय को गुड़ खिलाने से भी नजर के दोष से मुक्ति मिल जाती है।
नजर उतारने के टोटके , मंत्र , उपाय
नजर क्यों लगती है ?
नजर लगना एक स्वभाविक प्रतिक्रिया है। जो किसी व्यक्ति के खानपान तथा सुंदर पहनावे की वजह से लगती है। या फिर बच्चा जब चंचल प्रवृत्ति का हो तो भी नजर लगने की अधिक संभावनाएं रहती है।
Disclaimer: नजर उतारने की उपयुक्त घरेलू उपाय हमने विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से प्राप्त करके लिखे हैं यदि इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि होगी तो इसके लिए Gaanvkhabar जवाबदेह नहीं होगा।