नौकरी ज्वाइन करने का शुभ मुहूर्त 2023
नौकरी ज्वाइन करने का शुभ मुहूर्त , शुभ दिन , शुभ समय , शुभ तिथि , नौकरी किस दिन ज्वाइन करें , नौकरी ज्वाइन करने का शुभ दिन , naukari join karne ka shubh muhurt , naukari join karne ka shubh din , naukari join karne ki shubh tithi , naukari kis din join Karen
नौकरी तीन प्रकार की होती है एक तो आप किसी के अधीन कार्य करते हैं तथा दूसरी कि आप अपना खुद का कार्य करते हैं। जबकि चौथी आपने जो अपनी मेहनत हौसले और जज्बे के बलबूते पर सरकारी महकमे में प्राप्त की है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे नौकरी ज्वाइन करने का शुभ मुहूर्त क्या है तथा आपको किस समय में नौकरी ज्वाइन करने से लाभ प्राप्त होगा।
नौकरी ज्वाइन करने का शुभ मुहूर्त
नौकरी ज्वाइन करने का शुभ मुहूर्त महीने वार निम्न है-
फरवरी- 1, 5, 12, 13, 19, 20, 23 तारीख का दिन ज्वाइन करने के लिए फरवरी महीने में शुभ तथा श्रेष्ठ रहेगा।
मार्च- 9, 10, 15, 18, 21, 24 तारीख का दिन इस महीने में ज्वाइन करने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ है।
अप्रैल- इस महीने में ज्वाइन करने के लिए 1, 2, 7, 8, 10, 13, 19, 24 तारीख का दिन शुभ है।
मई- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 11 तथा 25 तारीख का दिन मई के महीने में ज्वाइन करने के लिए शुभ है।
घर बनाने के लिए कौन सा महीना शुभ होता है , घर किस महीने में बनाए
जून- 5, 7, 8, 11, 15, 19, 27, 29, तारीख का दिन इस के महीने में ज्वाइन करने के लिए शुभ व श्रेष्ठ है।
जुलाई- 1, 14, 17, 19, 21, 28 तारीख का दिन इस महीने में ज्वाइन करने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ इ।
अगस्त- 5, 6, 9, 14, 17, 20, 21, 24, 27 तारीख को इस महीने में नौकरी ज्वाइन करने के लिए शुभ माना गया है।
सितंबर- 3, 4, 5, 6, 15, 16, 17, 19, 20 तथा 26 तारीख का दिन इस के महीने में ज्वाइन करने के लिए शुभ तथा श्रेष्ठ है।
अक्टूबर- अक्टूबर के महीने में ज्वाइन करने के लिए 1, 2, 4, 9, 10, 11, 18, 29 तारीख का दिन शुभ है।
नवंबर- 2, 11, 13, 16, 22, 26 तारीख का दिन इस महीने में ज्वाइन करने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ रहेगा।
दिसंबर- 2, 6, 11, 15, 17, 21, 25 तारीख का दिन ज्वाइन करने के लिए इस महीने में शुभ रहेगा।
हनुमान जी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त 2023
नौकरी किस दिन ज्वाइन करें
नौकरी ज्वाइन करने के लिए गुरुवार तथा बुधवार का दिन सर्वोत्तम है। इसलिए इस दिन ही नौकरी ज्वाइन करें क्योंकि इस दिन नौकरी ज्वाइन करने से आपके नौकरी पर कभी भी खतरा नहीं मंडराएगा।
Disclaimer: सरकारी तथा प्राइवेट दोनों प्रकार की नौकरी ज्वाइन करने से संबंधित यह मुहूर्त हमारे द्वारा विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से प्राप्त करके लिखा गया है यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि उत्पन्न होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar उत्तरदायी नहीं होगा।