नहर परियोजना का पानी लाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई संपन्न।

Date:

Share post:

नहर परियोजना का पानी लाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई संपन्न।

 

सांगानेर तहसील (जयपुर) के गांव पवालियां में नेवटा गांव के बांध से पानी लाने को लेकर ग्रामीणों की हुई बैठक ।

नेवटा गांव के बांध से नहर के जरिए ग्रामीणों ने अपने गांव में पानी लाने को लेकर आज अलसुबह बालाजी मंदिर प्रांगण के सामने एकत्रित होकर बैठक का आयोजन किया.

नेवटा बांध से पानी लाने के लिए एक समिति का गठन किया। समिति का अध्यक्ष गांव के पूर्व सरपंच व भामाशाह मदनलाल निठारवाल को बनाने का निर्णय किया गया तथा समिति में सर्व समाज के एक-एक आदमी को समिति का सदस्य बनाया गया तथा ग्रामीणों ने तय किया कि जब तक नहर का पानी नहीं आ जाता तब तक ग्रामीण अपनी तरफ से भरसक प्रयास करेंगे.

ग्रामीणों की ये मांग काफी लंबे समय से चल रही है जिसने अब बड़ा रूप धारण कर लिया है। बगरू विधानसभा में स्थित नेवटा बांध की दूरी पवालियां गांव से लगभग 5 किलोमीटर ही है इसके चलते ग्रामीणों ने बांध का पानी गांव में नहर के माध्यम से लाने के लिए अभियान तेज कर दिया है।

पवालियां गांव के पूर्व सरपंच मदनलाल निठारवाल ने बताया कि उन्होंने नेवटा बांध से पानी लाने को लेकर स्थानीय विधायिका गंगा देवी जी से भी वार्ता की है तथा विधायिका ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए गांव में नहर का पानी लाने का आश्वासन दिया है।

आश्वासन के बाद अब ग्रामीणों को इंतजार है कि विधायिका गंगा देवी इस मामले पर सकारात्मक विचार विमर्श करेंगे और बहुत ही जल्दी नहरी पानी को गांव तक पहुंचाया जाएगा।

ताकि किसान वर्ग के लंबे समय का इंतजार खत्म हो सके और जीवन यापन करने में आसानी हो सके । 

कृषि छात्र कल्याण संघ के संयोजक हनुमान चौधरी बोले-राज्य को कृषि महाविद्यालयों की बना दीं मंडी।

जानिए राजस्थान का सबसे बड़ा गाँव कौन सा है और कहाँ है?

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...