कौन सा दिन भूमि पूजा के लिए अच्छा होता है ?
कौन सा दिन भूमि पूजा के लिए अच्छा होता है ? तथा भूमि पूजा के दौरान किन-किन की पूजा होती है और भूमि पूजन के बाद क्या करना चाहिए ?
कौन सा दिन भूमि पूजा के लिए अच्छा होता है ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूमि पूजा के लिए सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार तथा शनिवार का दिन अच्छा होता है। यदि इन दिनों के दौरान भूमि पूजन किया जाता है तो इसे बहुत ही उत्तम और अच्छा माना जाता है। इसके अतिरिक्त भूमि पूजन के लिए शुभ नक्षत्रों की बात की जाए तो उत्तराफाल्गुनी तथा पूर्वाषाढ़ा और धनिष्ठा तथा रेवती नक्षत्र शुभ होता है।
भूमि पूजा के दौरान किन-किन की पूजा होती है
भूमि पूजा के दौरान नाग देवता, सूर्य देवता, भगवान ब्रह्मा, भगवान गणेश, विष्णु तथा महेश और जल देवता की पूजा होती है। क्योंकि भूमि पूजा के दौरान इन देवताओं की पूजा करने से निर्विघ्न रूप से पूजा विधि संपन्न होती है।
यह भी जानें पूजा घर किस दिशा में नहीं होना चाहिए
इन सब के अतिरिक्त भूमि पूजा के दौरान भूमि की भी यानी की धरती माता की भी पूजा आराधना करनी चाहिए क्योंकि आप जहां निर्माण करना चाह रहे हैं सबसे पहले उसे जगह की पूजा करना आवश्यक हो जाता है।
भूमि पूजन के बाद क्या करना चाहिए ?
भूमि पूजन के बाद अपने कुल देवता अर्थात आराध्य देवता की पूजा आराधना करनी चाहिए और छोटे बच्चों को प्रसाद के रूप में कोई भी वास्तु अवश्य भेंट करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त भूमि पूजन के बाद भगवान विष्णु की आरती अवश्य करनी चाहिए।
यह भी जानें परीक्षा से पहले किसकी पूजा करनी चाहिए
क्योंकि ऐसा करने से गृह निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आती है और भूमि पूजन होने के बाद किसी भी व्यक्ति की आप जो गृह निर्माण करते हैं उसके ऊपर बुरी दृष्टि नहीं लगती है।
भूमि पूजन संपन्न होने के बाद एक नारियल यानी कि श्रीफल भगवान हनुमान को अवश्य अर्पित करना चाहिए और भगवान हनुमान के मंदिर से भभूत लाकर के जिस स्थान पर भूमि पूजन किया है उस स्थान पर अवश्य रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से मकान में कभी भी बुरी आत्माओं का प्रवेश नहीं होता है।
भूमि पूजन करने के बाद अपने मकान में नींव का पत्थर अवश्य रखना चाहिए तथा जिस स्थान पर भूमि पूजन करते हैं उसी स्थान पर एक व्यक्ति प्रतिदिन दीपक प्रज्वलित अवश्य करना चाहिए।