लोक देवता हरिराम बाबा का जीवन परिचय 2024 | lok Devta Hariram Baba Biography in Hindi
लोक देवता हरिराम बाबा का जीवन परिचय 2024 | lok Devta Hariram Baba Biography in Hindi , हरिराम बाबा का मेला कब और कहां लगता है ? , हरिराम बाबा का मंदिर कहां है ? , हरिराम बाबा के माता-पिता का नाम
लोक देवता हरिराम बाबा का जीवन परिचय 2024 | lok Devta Hariram Baba Biography in Hindi
राजस्थान के लोक देवताओं में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले हरिराम बाबा को संपूर्ण राजस्थान में सर्प रक्षक लोक देवता के रूप में पूजा जाता है। हरिराम बाबा मुख्यतः राजस्थान के नागौर जिले के लोक देवता है।
हरिराम बाबा का मेला कब और कहां लगता है ?
लोक देवता हरिराम बाबा का मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद शुक्ल पंचमी के दिन राजस्थान के नागौर जिले में स्थित झोरड़ा गांव में लगता है।
हरिराम बाबा का मंदिर कहां है ?
लोक देवता हरिराम बाबा का मंदिर झोरड़ा गांव (नागौर) में है। इनके मंदिर में सांप की बांबी की पूजा अर्चना की जाती है।
हरिराम बाबा के माता-पिता का नाम
हरिराम बाबा की माता का नाम चनणी देवी तथा उनके पिता का नाम रामनारायण जोशी था।
हरिराम बाबा का जन्म कहां हुआ ?
सर्प रक्षक लोक देवता के रूप में ख्याति प्राप्त हरिराम बाबा का जन्म नागौर जिले के झोरड़ा गांव में हुआ था।
हरिराम बाबा का प्रतीक चिन्ह क्या है ?
हरिराम बाबा के अनुयायी इनके प्रतीक चिन्ह के रूप में चरण कमल की पूजा अर्चना करते हैं।
लोक देवता हरिराम बाबा के गुरु का क्या नाम है ?
हरिराम बाबा के गुरु का नाम भुरोजी था। जिनके सानिध्य में हरिराम बाबा ने बचपन में आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया था।