गंगाजल घर में कैसे रखना चाहिए , gangajal ghar mein kaise rakhna chahiye
गंगाजल घर में कैसे रखना चाहिए , gangajal ghar mein kaise rakhna chahiye , घर में गंगाजल कहां रखना चाहिए , घर में गंगाजल किस दिशा में रखना चाहिए , घर में गंगाजल रखने के फायदे
गंगाजल घर में कैसे रखना चाहिए , gangajal ghar mein kaise rakhna chahiye
हिंदू धर्म में गंगाजल का विशेष महत्व होता है तथा सबसे पवित्र जल गंगाजल को ही माना जाता है गंगाजल अनेक प्रकार से उपयोगी तथा लाभकारी होता है।
घर में गंगाजल चांदी तथा पीतल से बने पात्र के अंदर रखना चाहिए। गंगाजल घर में रखते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि गंगाजल हमेशा पूरब दिशा की ओर रखा जाना चाहिए।
घर में गंगाजल या तो पूजा स्थान पर अन्यथा उस स्थान पर रखना चाहिए जिस स्थान पर कोई भी शराब तथा मांस का सेवन नहीं करता हो। गंगाजल को हमेशा पवित्र स्थान पर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें पढ़ाई किस दिशा में मुंह करके करनी चाहिए , padhaai karne ki sahi Disha
पूर्व तथा उत्तर दिशा में गंगाजल रखना चाहिए इन दोनों दिशाओं में गंगाजल लखनऊ वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत ही लाभकारी होता है।
घर में गंगाजल रखने से व्यक्ति को व्यापार, व्यवसाय तथा धन से संबंधित मामलों में फायदा होता है। क्योंकि गंगाजल को लक्ष्मी का रूप माना जाता है इसलिए घर में गंगाजल रखने से व्यक्ति शीघ्र ही धनवान बन जाता है।
घर का जो सदस्य गंगाजल को पूजा स्थान अन्यथा किसी भी स्थान पर रखता है वो किसी भी प्रकार से पूरी चीजों का सेवन नहीं करता होता था स्नानादि से निवृत्त होकर ही गंगाजल को उचित स्थान पर रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें घर में कौन सा पेड़ किस दिशा में लगाना चाहिए
घर में गंगाजल रखने से सुख समृद्धि , धन , व्यापार, व्यवसाय तथा खुशी वृद्धि होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। घर में हमेशा गंगाजल रखना चाहिए।