लोकसभा चुनाव में सबसे चर्चा में रहने वाली बाड़मेर लोकसभा सीट से भाजपा के कैलाश चौधरी चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे और चुनाव हार गए।
कैलाश चौधरी बायतु से विधायक रह चुके हैं, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में बायतु से तीसरे स्थान पर रहे थे, इससे पहले कैलाश चौधरी भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में कैलाश चौधरी ने पहलेबार लोकसभा लड़ा और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह से चुनाव जीत गए।
इसके बाद कैलाश चौधरी को मोदी मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई, कैलाश चौधरी को कृषि राज्यमंत्री बनाया गया।
रविंद्र ने मुकाबला रोचक बनाया
2024 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने चुनाव मैदान में उतरकर चुनावी गणित बिगाड़ दी, रविंद्र सिंह भाटी ने भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक का नुकसान किया और चुनाव परिणाम में भाजपा के कैलाश चौधरी तीसरे स्थान पर चले गए।
लेकिन सवाल है कि अब कैलाश चौधरी को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी या नहीं ? फिलहाल की स्थिति से लग रहा है कि कैलाश चौधरी को लोकसभा क्षेत्र में एक्टिव किया जाएगा, बाड़मेर जैसलमेर और बालोतरा के कैलाश चौधरी बड़े भाजपा नेता है ऐस में कैलाश चौधरी इन तीनों जिलों में संगठन के देखभाल कर सकते हैं।