लोक देवता आलम जी का जीवन परिचय 2024 | Alam ji Biography in Hindi
लोक देवता आलम जी का जीवन परिचय 2024 | Alam ji Biography in Hindi , आलम जी का मेला कब लगता है ? , आलम जी का मंदिर कहां स्थित है ?

लोक देवता आलम जी का जीवन परिचय 2024 | Alam ji Biography in Hindi
लोक देवता आलम जी को बाबा रामदेव का अवतार माना जाता है तथा इन्हें घोड़ा रक्षक देवता भी कहा जाता है। आलम जी का जन्म जेतमाल राठौड़ की शाखा में हुआ था। इन्होंने बाड़मेर की गुड्डा मालाणी के निकट आलमपुर नामक गांव में भक्ति आराधना की थी।
आलम जी की तपोस्थली को आलम जी का धौरा नाम से जाना जाता है, जो की राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है। इस स्थान को घोड़ो का तीर्थ या घोड़ो का स्वर्ग भी कहा जाता है।
लोक देवता आलम जी का मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है जिसमें पहली बार भाद्रपद शुक्ल द्वितीय तथा दूसरी बार माघ शुक्ल द्वितीया को (आलम जी का धौरा गुड्डा मालानी) बाड़मेर जिले में आयोजित होता है।
मारवाड़ के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं संत ईसरदास बारहठ ने आलम जी का धौरा नामक स्थान पर साधना की थी। तथा लोक देवता आलम जी के धौरा के निकट रतन भारती व जोग भारती के समाधि स्थल बने हुए हैं।
लोक देवता आलम जी का एक अन्य मंदिर बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना नामक स्थान पर है।