तीन मुखी रुद्राक्ष धारण विधि | 3 Mukhi Rudraksha Dharan Vidhi
हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे तीन मुखी रुद्राक्ष धारण विधि | 3 Mukhi Rudraksha Dharan Vidhi व तीन मुखी रुद्राक्ष की पहचान तथा 3 मुखी रुद्राक्ष का मंत्र तथा इस रुद्राक्ष से जुड़ी विस्तृत जानकारी।
तीन मुखी रुद्राक्ष धारण विधि | 3 Mukhi Rudraksha Dharan Vidhi
तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने की विधि निम्नानुसार है-
- तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण करते समय सर्वप्रथम रुद्राक्ष को जल में डूबा ना चाहिए तथा उस जल में ही थोड़ा गंगाजल मिलाकर रुद्राक्ष को पवित्र करना चाहिए इसके बाद में रुद्राक्ष को शहद तथा दही से धोना चाहिए।
- तत्पश्चात रुद्राक्ष को शुद्ध गंगाजल में 5 मिनट तक रखकर छोड़ देना चाहिए 5 मिनट बाद उस रुद्राक्ष को बाहर निकालकर लाल रंग के धागे अन्यथा चांदी के धागे के अंदर डालना चाहिए।
- तीन मुखी रुद्राक्ष को धागे के अंदर डालने के बाद ओम भास्कराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए और अंत में अपना मुंह है उत्तर या पूर्व दिशा की ओर करके रुद्राक्ष को गले में धारण करना चाहिए।
- यह भी पढ़ें कौनसा रुद्राक्ष धारण करें | Konsa Rudraksha Dharan Kare
- तीन मुखी रुद्राक्ष को गले में धारण करने के बाद भगवान सूर्य , शनि देव तथा भोलेनाथ का ध्यान करना चाहिए।
- तथा 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करने के बाद प्रतिदिन सुबह उठकर भगवान सूर्य का ध्यान करना चाहिए और आराधना करनी चाहिए।
- जब आप 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करते हैं और सभी विधियों को अपनाते हैं इसके पश्चात भी आपका कोई कार्य नहीं बनता है तो आपको शनिवार के दिन भगवान शनि देव को प्रणाम करके उनके चरणों में अपना रुद्राक्ष रखना चाहिए और बाद में धारण करना चाहिए।
- यह भी पढ़ें राशि अनुसार रुद्राक्ष | Rashi Anusar Rudraksha
तीन मुखी रुद्राक्ष की पहचान
3 मुखी रुद्राक्ष तथा अन्य किसी भी रुद्राक्ष की पहचान करने का सबसे सरल उपाय होता है कि रुद्राक्ष को जेल के अंदर डाल देना चाहिए यदि रुद्राक्ष जल में अपना रंग छोड़ता है तो इसका मतलब है कि यह रुद्राक्ष वास्तव में असली है और यदि रुद्राक्ष जल नहीं छोड़ता है तो मतलब रुद्राक्ष नकली है।
3 मुखी रुद्राक्ष का मंत्र
तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करने का मंत्र ओम भास्कराय नमः होता है। इस मंत्र का 12 बाद जाप करने से मानसिक तनाव दूर होता है तथा 21 बार जाप करने से शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है जबकि 108 बार इस मंत्र का जाप करने से सभी समस्याओं का समाधान होता है।
यह भी पढ़ें एक मुखी रुद्राक्ष के फायदे | Ek Mukhi Rudraksha Ke Fayde
तीन मुखी रुद्राक्ष का प्रभाव
तीन मुखी रुद्राक्ष का प्रभाव दिन प्रतिदिन बढ़ता है और रुद्राक्ष धारण करने के लगभग 21 दिन बाद अपना प्रभाव दिखाने लगता है और जो व्यक्ति इस को धारण करता है उसके सभी कार्य ठीक समय को संपन्न होते हैं।