काला धागा बांधने के फायदे | Kala dhaga bandhne ke fayde
काला धागा बांधने के फायदे | Kala dhaga bandhne ke fayde , काला धागा किस दिन धारण करना चाहिए , काला धागा किस पैर में बांधना चाहिए , महिलाओं को काला धागा किस पैर में बांधना चाहिए , पुरुषों को काला धागा किस पैर में बांधना चाहिए , काला धागा किस हाथ पर बांधना चाहिए ?
काला धागा बांधने के फायदे | Kala dhaga bandhne ke fayde
काला धागा व्यक्ति को बुरी नजर से तो बचाता ही है लेकिन साथ ही इसे बांधने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है तथा लंबे समय से अटके हुए कार्य भी पूर्ण होते हैं।
काला धागा बांधने से व्यक्ति के बंद पड़े सफलता के दरवाजे भी खटखटाने लगते हैं तथा जिस वस्तु की चाहत व्यक्ति को होती है वो उसके पास दौड़ी चली आती है लेकिन इसको सुव्यवस्थित तरीके से तथा सही समय पर बांधने से ही यह सब पूर्ण होता है।
यदि कोई व्यक्ति किसी कार्य में बार-बार असफल होता है तो उस व्यक्ति को काला धागा बांधना चाहिए क्योंकि एक काला धागा उस व्यक्ति को सफलता के मार्ग की ओर ले जा सकता है।
यह भी पढ़ें कलावा बांधने का तरीका , kalava kis din baandhana chahiye
काला धागा भगवान शनिदेव का प्रतीक माना जाता है इसलिए इसे शनिवार के दिन धारण करना अति उत्तम होता है। पुरुषों तथा महिलाओं को शनिवार के दिन ही इस धागे को धारण करना चाहिए।
महिलाओं तथा कुंवारी कन्याओं को काला धागा अपने बाएं पैर में बांधना चाहिए जबकि पुरुषों को दाएं पैर में काला धागा बांधना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ होता है।
पुरुषों को काला धागा आपने दाहिने हाथ पर बांधना चाहिए तथा महिलाओं को काला धागा अपने बाएं हाथ पर बांधना चाहिए।
यह भी पढ़ें जनेऊ धारण क्यों करते है ? , janeu kyu pehnate Hain ?
लेकिन धागे को बांधते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि इस दिन शनिवार का दिन होना चाहिए तथा काले धागे को यदि ब्रह्म मुहूर्त के दौरान धारण किया जाता है तो यह अत्यधिक प्रभावशाली होता है और इसके विशेष परिणाम बांधने वाले व्यक्ति को प्राप्त होते हैं।