तारा टुटना शुभ होता है या अशुभ

Date:

Share post:

तारा टुटना शुभ होता है या अशुभ

तारा टुटना शुभ होता है या अशुभ , तारा टूटने का मतलब क्या होता है , तारा टुटने पर क्या बोलना चाहिए , तारा टूटते समय क्या मांगना चाहिए , Tara tutana Shubh hota hai ya ashubh , Tara tutate ka matlab kya hota hai , Tara tutane per kya bolna chahiye

तारा टुटना शुभ होता है या अशुभ
तारा टुटना शुभ होता है या अशुभ

वास्तु शास्त्र में तारा टूटने के अनेक मतलब होते हैं तथा अनेक ही शुभ तथा अशुभ संकेत। जानिए हमारे इस लेख में तारा टूटने से संबंधित विस्तृत जानकारी।

तारा टुटना शुभ होता है या अशुभ

वास्तु शास्त्र तथा धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तारा टूटना शुभ होता है। तथा तारें को टूटते हुए देखना एक शुभ संकेत माना जाता है। इसलिए रात्रि के समय कभी भी तारों को एक नजर से नहीं देखना चाहिए।

तारों को एक नजर से देखते समय कभी ना कभी कोई तारा अवश्य टूटता है और इसके अशुभ संकेत फिर हमारे जीवन पर बुरा असर डालते हैं। कभी कबार लगातार चार पांच बार तारा टूटते हुए देखते हैं तो सारी स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें बिल्ली का रास्ता काटना शुभ होता है या अशुभ ? Billee ka rasta kaatna Shubh hota hai ya ashubh

इसलिए कभी भी टूटते हुए तारे की ओर ध्यान नहीं देना चाहिए अन्यथा उसे नजरअंदाज कर देना चाहिए।

तारा टुटने पर क्या बोलना चाहिए

वास्तु शास्त्र तथा धार्मिक ग्रंथों के अनुसार तारा टूटने पर ” नारियल (श्रीफल)‌‌” शब्द बोलना चाहिए। क्योंकि यह शब्द बोलने से तारा टूटने से होने वाले अशुभ संकेत शुभ संकेत में बदल जाते हैं।

यदि तारा टूटते हुए देखते समय नारियल शब्द बोलते हैं तो उस दौरान व्यक्ति जो भी मनोकामना करता है वह मनोकामना निश्चित ही पूर्ण होती है। ऐसी जानकारी अनेक धार्मिक ग्रंथों तथा वास्तु शास्त्र के अनुसार मिलती है।

यह भी पढ़ें बहीखाता खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023 । Bahi Khata Khridne ka Shubh muhurt

इसलिए सदैव तारा टूटते समय “नारियल नारियल” या “श्रीफल श्रीफल” शब्द का उच्चारण करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के सभी शारीरिक कष्ट दूर होते हैं तथा मानसिक तनाव भी कम होता है।

Disclaimer – Gaanv Khabar टीम द्वारा लिखी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों एवं माध्यमों से प्राप्त की गई है , कृपया उपयोग में लेने से पहले अपने स्तर पर जांच जरूर कर लें, अन्यथा किसी प्रकार के नुकसान के लिए हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...