सपने में उल्लू पकड़ने का मतलब
सपने में उल्लू पकड़ने का मतलब तथा सपने में उल्लू पकड़ना और सपने में उल्लू को मारना तथा सपने में उल्लू देखने का मतलब
सपने में उल्लू पकड़ने का मतलब
उल्लू की गिनती कौन पक्षियों में की जाती है जो दिन में सोने का कार्य करता है तथा रात्रि के समय जागने का कार्य करता है। कुछ किंवदंतियों के आधार पर ऐसा भी सुना जाता है कि उल्लू को दिन के समय में दिखाई नहीं देता है तथा रात के समय में उल्लू को दिखाई देता है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में किसी भी दृष्टि से उल्लू को देखना शुभ नहीं माना जाता है यह एक अशुभ सपना माना जाता है। यदि कोई व्यक्ति सपने के अंदर खुद को उल्लू पकड़ते हुए देखता है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि अब उस व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में कष्टों का आगमन होने वाला है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने के अंदर उल्लू को शांत अवस्था के अंदर देखता है तो उस व्यक्ति के जीवन में अब झगड़ों की वृद्धि होने वाली है तथा यदि वैवाहिक जोड़ा ऐसा सपना देखता है तो उनके खराब संबंध होने की भी संभावना है अब प्रबल हो गई है।
यह भी जानें सपने में ऊंचाई पर चढ़ने का मतलब क्या होता है ?
सपने में उल्लू देखने का मतलब व्यक्ति की मानसिकता का खराब होना तथा व्यक्ति के घर में संकट आने की ओर संकेत करता है। यह एक बहुत ही शुभ सपना होता है जो पारिवारिक हानि की ओर व्यक्ति को धखेलता है।
यदि कोई व्यक्ति स्वयं सपने में किसी उल्लू को पकड़ते हुए देखता है तो इसे भी अशुभ माना जाता है इससे व्यक्ति के जीवन में समस्याओं का आगमन होता है और व्यक्ति का मानसिक तनाव तो बढ़ता ही है लेकिन इसके साथ ही व्यक्ति अंदर से टूटता भी है।
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जब कोई व्यक्ति सपने के अंदर किसी उल्लू को मारते हुए देखता है तो इसे थोड़ा शुभ सपना माना जाता है ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति अपने सपने में किसी उल्लू को मारता है तो उस व्यक्ति की समस्याओं का समाधान होता है और उस व्यक्ति के कष्ट भी दूर होते हैं।
यह भी जानें सपने में इमली देखने का मतलब क्या होता है ?
अतः सामान्य तौर पर उल्लू का सपना देखना ज्योतिष शास्त्र तथा सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार एक अशुभ सपना होता है जो व्यक्ति की हानि होने की ओर संकेत करता है।