सपने में सोना देखने का मतलब – Sapne mein Sona dekhna
सपने में सोना देखने का मतलब – Sapne mein Sona dekhna , सपने में सोने के आभूषण देखना , सपने में सोने के झुमके देखने , सपने में सोने की चैन देखना , सपने में सोने की अंगूठी देखना
सपने में सोना देखने का मतलब – Sapne mein Sona dekhna
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में सोना देखने का मतलब भाग्य के उदय होने से लगाया जाता है। यदि कोई भी जातक अपने सपने में सोना देखता है तो ऐसे जातक के जीवन में उसे आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होते हैं।
सपने में सोने के आभूषण देखना
कोई भी स्त्री या पुरुष अपने सपने में सोने के आभूषण देखता है तो यह सपना उस स्त्री या पुरुष को मिलने वाली आकस्मिक सफलता की ओर संकेत करता है।
सपने में सोने के झुमके देखने
स्वप्न विज्ञान के अनुसार जब कोई भी जातक सपने में सोने के झुमके देखता है तो यह सपना खोया हुआ प्यार वापस मिलने की ओर संकेत करता है।
सपने में सोने की चैन देखना
सपने में सोने की चैन देखना संपन्न विज्ञान के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है। जब कोई भी जातक अपने सपने में सोने की चैन देखता है तो यह सपना उसे जातक को निकट भविष्य में मिलने वाले लाभ की ओर संकेत करता है।
सपने में सोना देखना कैसा होता है ?
सपने में सोना देखना बहुत ही अच्छा तथा शुभ होता है। जो व्यक्ति सपने में सोना देखता है उसकी आर्थिक तंगी दूर होती है।
सपने में सोने की अंगूठी देखना
सपने में सोने की अंगूठी देखने का मतलब विवाह होने की ओर संकेत करना होता है। जब कोई भी स्त्री या पुरुष अपने सपने में सोने की अंगूठी देखते हैं तो वे शीघ्र ही दांपत्य प्रेम के बंधन में बंधते हैं।
सपने में सोना चुराना कैसा होता है ?
सपने में सोना चुराना बहुत ही शुभ होता है। जब कोई भी जाटव खुद को सपने में सोना चोरी करता हुआ देखता है तो यह सपना उस जातक के जीवन में आने वाली खुशियों की ओर संकेत करता है।
सपने में सोना खोना और मिलना
सपने में सोना खोना किसी हानि होने की और संकेत करता है जबकि सपने में सोना मिलना किसी लाभ की प्राप्ति होने की ओर संकेत करता है।
सपने में सोना खरीदना
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में सोना खरीदना बहुत ही शुभ तथा अच्छा होता है। जब कोई भी जातक सपने में खुद को सोना खरीदते हुए देखता है तो यह सपना उस जातक की इच्छाओं की पूर्ति होने की ओर संकेत करता है।