सपने में नदी देखने का मतलब
सपने में नदी देखने का मतलब , सपने में नदी देखने का मतलब क्या होता है , सपने में नदी देखना किस और संकेत करता है , सपने में नदी देखना शुभ होता है या अशुभ ?

सपने में नदी देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में नदी देखना एक शुभ तथा अच्छा सपना माना जाता है यह सपना भविष्य में आने वाले सुखों की ओर संकेत करता है।
जब भी कोई जातक सपना के अंदर नदी देखा है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसे जातक को शीघ्र ही किसी न किसी प्रकार की कोई खुशखबरी अवश्य मिलती है तथा उसे व्यक्ति को आने वाले समय में प्रसन्न होने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
जब सपने में किसी जातक को नदी दिखाई देती है तो यह एक भाग्यशाली सपना माना जाता है जो व्यक्ति के भाग्य के दरवाजे खोल करके उसके अंदर खुशियां भर देता है और व्यक्ति के जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्टों को नष्ट कर देता है।
यदि कोई व्यक्ति सपने में बहती हुई नदी को देता है तो यह सपना उस व्यक्ति के व्यवसाय में प्रगति की ओर संकेत करता है। जब भी सपने के अंदर व्यक्ति ऐसा दृश्य देखा है तो इसे धार्मिक ग्रंथो के आधार पर भी अत्यंत ही शुभ माना जाता है।
सपना के अंदर यदि कोई व्यक्ति सुखी नदी को देखा है तो इसे अच्छा सपना नहीं माना जाता है यह व्यक्ति के जीवन में आने वाली कठिनाइयों की ओर संकेत करता है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई जातक सपना के अंदर दो नदियों का मिलन होते हुए देखा है तो इसे एक बहुत ही अच्छा सपना माना जाता है यह सपना व्यक्ति के नए व्यवहार बनाने की ओर संकेत करता है। इसलिए अधिकांश रूप से सपने में नदी देखना शुभ होता है।