सपने में कुत्ता देखने का मतलब – Sapne mein kutta dekhna
सपने में कुत्ता देखने का मतलब – Sapne mein kutta dekhna , सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है , सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखना , सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना , सपने में कुत्तों की लड़ाई देखना।
सपने में कुत्ता देखने का मतलब – Sapne mein kutta dekhna
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ता देखने का मतलब आने वाले समय में किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होने की ओर संकेत करता है।
सपने में कुत्ता देखना कैसा होता है
सपने में कुत्ता देखना खराब नहीं होता है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ता देखना अच्छा और भाग्यशाली होता है जो भी जातक सपने में कुत्ता देखा है उसके जीवन में परिवर्तन होता है।
सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखना
सपने में कुत्ते को भोंकते हुए देखना शुभ माना जाता है जब कोई भी जातक ऐसा सपना देखा है तो उसको आने वाले समय में किसी समारोह में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है।
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना
सपने में कुत्ते को रोते हुए देखना अशुभ माना जाता है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो जातक ऐसा सपना देखा है उसको आने वाले समय में किसी न किसी प्रकार की अप्रिय घटना प्राप्त होती है।
सपने में काला कुत्ता देखना
सपने में काला कुत्ता बेहद ही शुभ माना जाता है क्योंकि जो भी जातक अपने सपने में काला कुत्ता देखा है उस जातक की कुंडली से शनि दोष दूर होता है।
सपने में सफेद कुत्ता देखना
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद कुत्ते को देखना अनुकूल माना जाता है यदि कोई भी जातक अपने सपने में सफेद रंग के कुत्ते को देखा है तो उस जातक को खुशहाली की प्राप्ति होती है।
सपने में कुत्ते का आपके पीछे भागना
सपने में कुत्ते को यदि कोई जातक अपने पीछे भागते हुए देखा है तो यह सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार उस व्यक्ति को किसी विशेष चीज को लेकर के सतर्क होने की ओर संकेत करता है।
सपने में लाल कुत्ता देखना
सपने में लाल रंग का कुत्ता देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपको आपके आने वाले जीवन में कठिन परिश्रम के दौर से गुजरना होगा।
सपने में भुरा कुत्ता देखना
सपने में भूरे रंग का कुत्ता देखना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ माना जाता है जो भी जातक ऐसा सपना देखा है उसके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
सपने में पीला कुत्ता देखना
सपने में पीले रंग का कुत्ता देखना एक आम प्रक्रिया है यदि कोई व्यक्ति ऐसा सपना देखा है तो उसे व्यक्ति के जीवन से नकारात्मक विचारों का निकास होता है।
सपने में कुत्ते और कुत्तिया का जोड़ा देखना
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में कुत्ते और कुतिया का जोड़ा देखना बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है क्योंकि जब कोई जातक ऐसा सपना देखा है तो उस जातक के शीघ्र ही विवाह होने के योग बनते हैं।
सपने में कुत्ते को काटते हुए देखना
सपने में कुत्ते को काटते हुए देखना अच्छा सपना नहीं माना गया है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह सपना आने वाले समय में अपने किसी परिचित से विवाद होने की और संकेत करता है।
सपने में कुत्ते का पिल्ला देखना
सपने में कुत्ते का पिल्ला दिखाई देना इस बात की और संकेत करता है कि आपको शीघ्र ही संतान की प्राप्ति होगी तथा आपको वंश वृद्धि का सौभाग्य प्राप्त होगा।
सपने में कुत्तों की लड़ाई देखना
सपने में कुत्तों की लड़ाई देखना अच्छा सपना नहीं माना जाता है क्योंकि जो भी जातक ऐसा सपना देखा है उस जातक के जीवन में गृह क्लेश उत्पन्न होने का भय बना रहता है।
सपने में कुत्ता देखने से क्या होता है ?
व्यक्ति अपने जीवन काल में अनेक प्रकार के सपने देखता है जिनका स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अलग-अलग मतलब होता है लेकिन जब कोई जातक सपने में कुत्ता देखा है तो इससे उस जातक के जीवन में अच्छा परिवर्तन होता है।
सपने में कुत्ता क्यों दिखाई देता है ?
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने देखना एक-एक आम प्रक्रिया है और व्यक्ति दिन में यदि किसी कुत्तों के समूह को देखा है या किसी कुत्ते को भोंकते हुए देखा है तो उसको ऐसा ही सपना रात्रि में दिखाई देता है।