सपने में कोयला देखने का मतलब
सपने में कोयला देखने का मतलब तथा सपने में कोयले की खदान देखने का मतलब और सपने में कोयले से भरी रेलगाड़ी देखने का मतलब क्या होता है ?
सपने में कोयला देखने का मतलब
सपने में कोयला देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आप अपने आने वाले भविष्य के अंदर किसी संकट में फंसने वाले हैं या फिर आप सरकारी अधिकारी है तो किसी रिश्वत लेनदेन से संबंधित मामले के अंदर उलझने वाले हैं।
साधारणतया सपने में कोयला देखने का मतलब एक बुरा सपना माना जाता है जो व्यक्ति को झगड़ों की ओर संकेत करता है तथा ऐसे सपने व्यक्ति के जीवन में झगड़ों को बढ़ावा देते हैं तथा अशांति फैलाते हैं। अतः सपने में कोयला देखना किसी भी दृष्टि से शुभ नहीं होता है।
सपने में कोयले की खदान देखना भी शुभ नहीं होता है जो जातक सपने के अंदर कोयले की खदान देखता है उस जातक के सामने शीघ्र ही कोई घोर आपत्ति आने की संभावना बनती है इसलिए यदि ऐसा सपना कोई जातक देखता है तो उसको भगवान शनि देव की आराधना करनी चाहिए।
यह भी जानें सपने में ट्रेन का इंजन देखने का मतलब
क्योंकि जब व्यक्ति संकट के अंदर फंसता है तो भगवान शनिदेव उसकी शीघ्र ही मनोकामना सुनते हैं और उसको संकट से मुक्ति दिलाते हैं।
लेकिन ऐसा अक्सर कम कि देखा जाता है कि व्यक्ति को कोयले से संबंधित अशुभ सपना आ जाता है। किंतु यदि किसी जातक को ऐसे सपने बार-बार आते हैं तो उस जातक को भगवान शनि देव तथा भगवान हनुमान की आराधना करनी चाहिए अन्यथा उसके जीवन में घोर विपत्ति का आगमन हो सकता है।
यदि कोई व्यक्ति अपने सपने के अंदर कोयले से भरी हुई रेलगाड़ी देखता है तो इसे भी एक अशुभ संकेत माना जाता है और यह एक ऐसा अशुभ संकेत होता है जो व्यक्ति के जीवन को उन्नति से विनाश की ओर धकेलने का संकेत करता है।
यह भी जानें सपने में निर्वस्त्र स्त्री देखने का मतलब
इसलिए सपने के अंदर कोयला देखना किसी भी दृष्टि से शुभ नहीं होता है और यदि ऐसे सपने आपको बार-बार आते हैं तो इनसे मुक्ति का प्रयास करने के लिए आपको ईश्वर की आराधना करनी चाहिए।