सपने में खरगोश देखने का मतलब क्या होता है ?
सपने में खरगोश देखने का मतलब क्या होता है ? तथा सपने में खरगोश का जोड़ा देखने का मतलब और सपने में खरगोश का बच्चा देखने का मतलब तथा सपने में खरगोश को काटते हुए देखने का मतलब और सपने में सफेद खरगोश देखने का मतलब

सपने में खरगोश देखने का मतलब क्या होता है ?
सपने में खरगोश देखने का मतलब कार्य में प्रगति तथा जीवन में उन्नति और किसी भी प्रकार का सुखद समाचार मिलना होता है। जब कोई भी जातक अपने सपने के अंदर खरगोश देखता है तो यह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रेम संबंधों को मजबूत करने वाला होता है।
स्वपन शास्त्र के अनुसार सपने में खरगोश का जोड़ा देखने का मतलब होता है प्रेम संबंधों का मजबूत होना तथा वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि आना और रिश्तो में मधुरता आना।
यदि कोई विवाहित जोड़ा अपने सपने के अंदर खरगोश का बच्चा देखता है तो इसका मतलब होता है कि अब उनको शीघ्र ही संतान प्राप्ति होने वाली है और उनके जीवन में एक नया परिवर्तन आने वाला है।
यह भी जानें सपने में गायत्री मंत्र पढ़ना , Sapne mein gaytri Mantra padhna
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब कोई जातक अपने सपने के अंदर खरगोश को खुद को काटते हुए देखता है तो इसे एक अशुभ सपना माना जाता है जिसका मतलब होता है कि हम आपके जीवन में मानसिक तनाव बढ़ने वाला है तथा आपको आने वाले जीवन में कठिन संघर्ष करना पड़ेगा।
सपने में सफेद खरगोश देखना हर दृष्टि से शुभ माना जाता है जब कोई भी व्यक्ति अपने सपने में सफेद रंग का खरगोश देखता है तो उस व्यक्ति को जल्द ही सफलता प्राप्त होती है और इस दौरान यदि जो व्यक्ति सपने में सफेद खरगोश देखता है तो उस व्यक्ति का हर कार्य बिना किसी रूकावट के पूर्ण होता है।
सपने में खरगोश देखना प्रेम संबंधों में मजबूती का प्रतीक होता है तथा रिश्तो की कड़वाहट को दूर करने का भी सपने में खरगोश देखना संकेत करता है इसके साथ ही सपने में खरगोश देखना संघर्ष के आगे सफलता की ओर संकेत करता है।
यह भी जानें सपने में पुरुष का लिंग दिखाई देना कैसा होता है
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में खरगोश देखना अनुकूल संकेत ही देता है यह कभी भी प्रतिकूल संकेत नहीं देता है यदि कोई मनुष्य सपने में खरगोश को देखता है तो उस मनुष्य के जीवन में निश्चित ही किसी ना किसी प्रकार का परिवर्तन अवश्य होता है।