सपने में खरगोश देखने का मतलब
सपने में खरगोश देखने का मतलब , सपने में खरगोश देखना शुभ होता है या अशुभ , सपने में खरगोश देखने का मतलब क्या होता है, सपने में खरगोश देखना कैसा होता है ?

सपने में खरगोश देखने का मतलब
सपने में खरगोश देखना अशुभ होता है। जब कोई भी जातक सपना के अंदर खरगोश देखा है तो ऐसा सपना किसी भी स्त्री से धोखा मिलने की और संकेत करता है।
सपने में खरगोश का जोड़ा देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब कोई भी जातक अपने सपने के अंदर खरगोश का जोड़ा देखा है तो इसे एक शुभ सपना माना जाता है जो कि रिश्तो में प्रेम बढ़ाने की ओर संकेत करता है।
सपने में खरगोश को लड़ते हुए देखने का मतलब
सपने में खरगोश को लड़ते हुए देखना एक अशुभ सपना माना जाता है जो की आने वाले समय में आपके जीवन में अनेक प्रकार की समस्या आने की और संकेत करता है तथा यह सपना ग्रह कलेश वृद्धि की ओर भी संकेत करता है।
सपने में बहुत सारे खरगोश एक साथ देखने का मतलब
सपने में बहुत सारे खरगोश एक साथ देखना भी स्वप्न शास्त्र के अनुसार बुरा सपना होता है यह सपना बहुत सारी परेशानियों को जन्म देने की ओर संकेत करता है।
सपने में सफेद रंग का खरगोश देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब कोई भी जातक अपने सपने के अंदर सफेद रंग का खरगोश देखा है तो इसे एक बेहद ही शुभ सपना माना जाता है जो की धन लाभ की ओर संकेत करता है।
सपने में काला रंग का खरगोश देखने का मतलब
सपने में काले रंग का खरगोश देखना साथ-साथ भगवान शनि देव के दर्शन करने के समान माना जाता है यह सपना बहुत ही अच्छा होता है जिस भी व्यक्ति को यह सपना आता है उसकी परेशानियां दूर होती है।