सपने में हीरा देखने का मतलब – Sapne mein Hira dekhna
सपने में हीरा देखने का मतलब – Sapne mein Hira dekhna , सपने में हीरा देखना कैसा होता है ? , सपने में हीरा देखने से क्या होता है ? , सपने में हीरे की खान देखना , सपने में कोहिनूर हीरा देखना
सपने में हीरा देखने का मतलब – Sapne mein Hira dekhna
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में हीरा देखने का मतलब होता है कि आपके आने वाले भविष्य में आपको शीघ्र ही कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त होगी। जिससे आपकी समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
सपने में हीरा देखना कैसा होता है ?
स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में हीरा देखना अच्छा और बेहतर परिणाम देने वाला होता है। स्वप्न विज्ञान में सपने में हीरा देखना एक महत्वपूर्ण सपना माना गया है।
सपने में हीरा देखने से क्या होता है ?
सपने में हीरा देखने से व्यक्ति की नौकरी तथा व्यवसाय में तरक्की होती है और व्यक्ति को हर तरफ से अच्छी तथा सुखद सूचनाओं प्राप्त होती है।
सपने में हीरे की खान देखना
सपना में हीरे की खान देखना व्यक्ति की अभिलाषाओं के पूर्ण होने की ओर संकेत करता है। तथा ऐसा सपना जो जातक देखता है उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
सपने में कोहिनूर हीरा देखना
सपने में बेशकीमती कोहिनूर हीरा देखना इच्छाओं की पूर्ति होने की ओर तो संकेत करता ही है साथ ही यह सपना रुका हुआ धन प्राप्त होने की और भी संकेत करता है।
सपने में काला हीरा देखना
स्वप्न विज्ञान में सपने में काले रंग का हीरा देखना बेहद ही शुभ माना जाता है क्योंकि जो जातक ऐसा सपना देखता है उस जातक के समस्त संकट दूर होते हैं।
सपने में नीला हीरा देखना
सपने में नीला रंग का हीर दिखाई देना व्यक्ति के जीवन में आने वाली सुख समृद्धि की ओर संकेत करता है।
यह भी जानें सपने में समोसा देखने का मतलब Sapne mein samosa dekhna
सपने में सफेद हीरा देखना
सपने में सफेद रंग का हीरा देखना भाग्य उदय के अवसर प्राप्त होने की ओर संकेत करता है। जब कोई भी जातक ऐसा सपना देखता है तो उसके जीवन में अच्छा परिवर्तन होता है।
सपने में हीरे तथा ज्वेलरी को चोरी होते हुए देखना
सपने में हीरे तथा ज्वेलरी को चोरी होते हुए देखना इस बात की ओर संकेत करता है कि आपका कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
सपने में हीरे की अंगूठी देखना
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में हीरे की अंगूठी देखना नया जीवन साथी मिलने की ओर संकेत करता है। जब कोई भी जातक अपने जब कोई भी जातक अपने सपने में हीरे की अंगूठी देखता है अथवा पहनता है तो ऐसे जातक को अपनी इच्छा के अनुकूल जीवनसाथी मिलता है।
सपने में कीमती हीरे को देखना
कोई भी जातक यदि अपने सपने में कोई कीमती हीरा देखता है तो यह सपना उसके जीवन में चारों ओर से मिलने वाली सुख समृद्धि की ओर संकेत करता है।
सपने में लाल हीरा देखना
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में लाल रंग का हीरा देखना व्यक्ति के जीवन में आने वाली खुशियों की ओर संकेत करता है। यह सपना व्यक्ति को सामाजिक कार्यों में शामिल होने की और भी संकेत करता है।
सपने में हीरा मोती देखना
सपने में हीरा मोती देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार बहुत ही अच्छा होता है। जब कोई भी जातक सपने में हीरा मोती देखता है तो ऐसे जातक पर माता लक्ष्मी तथा भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है।