सपने में गुड़ खाते हुए देखना – Sapne mein gud khate hue dekhne ka matlab
सपने में गुड़ खाते हुए देखना – Sapne mein gud khate hue dekhne ka matlab , सपने में गुड देखना कैसा होता है ? , सपने में गुड खरीदना

सपने में गुड़ खाते हुए देखना – Sapne mein gud khate hue dekhne ka matlab
स्वप्न विज्ञान के अनुसार सपने में गुड़ खाते हुए देखने का मतलब होता है कि आपको अब आपकी इच्छा अनुसार कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा तथा आप स्वयं ही अपने कार्य की योजनाएं बनाएंगे और सफल होंगे।
सपने में गुड देखना कैसा होता है ?
सपने में गुड देखना स्वप्न विज्ञान के अनुसार एक अच्छा तथा उत्तम सपना होता है। जब कोई जातक ऐसा सपना देखता है तो उस जातक के अच्छे दिन शीघ्र ही आते हैं।
सपने में गुड खरीदना
स्वप्न विज्ञान में सपने में गुड खरीदना एक विशेष सपना माना गया है जो की आने वाले समय में आपके किसी प्रतिक्षा के समाप्त होने की ओर संकेत करता।
सपने में गुड बेचना
आमतौर पर ऐसा सपना अक्सर काम ही जातकों को दिखाई देता है लेकिन यदि कोई जातक ऐसा सपना देखता है तो उस जातक की किस्मत रातों-रात बदल जाती है तथा वह उच्च भाग्य का पर्याय बन जाता है।
सपने में काला गुड देखना
स्वप्न विज्ञान में सपने में काला गुड देखना अशुभ माना जाता है क्योंकि जब कोई भी जातक ऐसा सपना देखता है तो उस जातक पर भगवान शनि देव की कुदृष्टि रहती है।