सपने में बहस करते हुए देखना
सपने में बहस करते हुए देखना , सपने में बहस करते हुए देखने का मतलब तथा सपने में बहस करते हुए देखना कैसा होता है और बहस करने वाले सपने क्यों आते हैं ?

सपने में बहस करते हुए देखना
सपने में बहस करते हुए देखने का मतलब होता है यदि आप ऐसा सपना सुबह के समय में देखते हैं तो इस स्थिति में आपको 7 दिन तक किसी भी व्यक्ति के साथ लड़ाई झगड़ा यानी की बहस नहीं करनी चाहिए।
सपने में बहस करते हुए कोई व्यक्ति यदि रात्रि के 1:00 से लेकर 3:00 के मध्य ऐसा सपना देखता है तो उस व्यक्ति को अच्छा फल प्राप्त होता है तथा उसकी समाज में अधिक प्रशंसा होती है और उसकी कुंडली में मित्रता बनने के भी योग बनते हैं।
बहस करने वाले सपने मानसिक तनाव के कारण आते हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति जब अपने ऑफिस कार्यालय व्यवसाय में किसी के साथ वास्तविक रूप से झगड़ा करने में सक्षम होता है तो उस व्यक्ति को यह सपने के अंदर आने लगता है जो कि एक साधारण प्रक्रिया है।
यह भी जानें सपने में कार चलाने का मतलब
जिसमें सपना आने वाला व्यक्ति देखता है कि वह कभी अपने बॉस के साथ झगड़ा कर रहा है तो कभी अपने व्यापारी मित्रों के साथ झगड़ा इसलिए ऐसे सपनों का कोई विशेष फल नहीं मिलता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में बहस करते हुए देखना शुभ फल प्राप्त करता है तथा ऐसा सपना कल्याणकारी होता है इसलिए इस सपने को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इसके अवसर का फायदा व्यक्ति को उठाना चाहिए।
सपने में कोई व्यक्ति यदि अपने करीबी से खुद को बहस करते हुए देखता है तो इसे एक अशुभ सपना माना जाता है इसलिए जब आप यह सपना देखते हैं तो इस दौरान आपको अपने करीबी से दूरी बनाकर रखनी चाहिए अन्यथा आपकी मित्रता में खटास आ सकती है।
यह भी जानें सपने में परीक्षा देते हुए देखने का मतलब
जब कोई भी व्यक्ति सपना देखता है और सपने में वह अपने से बड़ों को जवाब देता है तथा झगड़ा करता है तो ऐसा सपना ठीक नहीं माना जाता है इसलिए इस दौरान किसी से भी बहस करने से बचना चाहिए।
प्रत्येक मनुष्य को सपना आना एक सामान्य प्रक्रिया होती है जिसका वास्तु शास्त्र की दृष्टि से अलग मतलब होता है तथा विज्ञान की दृष्टि से अलग मतलब होता है वास्तु शास्त्र की दृष्टि से इनका मतलब शुभ तथा अशुभ से लगाया जाता है जबकि विज्ञान की दृष्टि से इनका मतलब मस्तिष्क के अध्ययन से लगाया जाता है।