सपने में बादल देखने का मतलब
सपने में बादल देखने का मतलब , सपने में काले बादल देखना , सपने में कपासी बादल देखना , सपने में सफेद बादल देखना , सपने में बादल मंडराते देखना , सपने में बादल बरसते देखना।
सपने में बादल देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बादल देखना किसी विशेष ज्ञान के प्राप्त होने की ओर संकेत करता है। जब कोई भी जातक अपने सपने के अंदर बादल देखता है तो ऐसे जातक की मुलाकात शीघ्र ही किसी साधु संत से होती है।
सपने में काले बादल देखना
काले बादल सपने में देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार अशुभ होता है क्योंकि जो जातक अपने सपने में काले बादल देखा है ऐसे जातक को आने वाले समय में स्वास्थ्य से संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
सपने में कपासी बादल देखना
सपने में कपासी बादल देखना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो जातक सपने में कपासी बादल देखता है, उसको साक्षात भगवान ब्रह्मा के दर्शन होते हैं।
सपने में सफेद बादल देखना
सपने में सफेद बादल देखना व्यक्ति के ज्ञान में वृद्धि होने की ओर संकेत करता है। जब कोई भी जातक सपने में सफेद बादल देखा है तो उसका बौद्धिक विकास चरम सीमा की ओर बढ़ने लगता है।
सपने में बादल मंडराते देखना
सपने में बादल मंडराते देखना बरसात होने की और संकेत करता है। जब कोई भी स्त्री या पुरुष सपने में बादल मंडराते हुए देखते हैं तो उनके खेत में फसल अच्छी उत्पन्न होती है तथा उनको खेती में लाभ होने की संभावनाएं अधिक होती है।
सपने में बादल बरसते देखना
सपने में बादल बरसते देखना बहुत अच्छा होता है क्योंकि जो भी जातक ऐसा सपना देखता है उस जातक को कहीं ना कहीं से धन की प्राप्ति अवश्य होती है तथा उस पर माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।