सपने में मां को देखना तथा सपने में मां को देखने का मतलब
सपने में मां को देखना तथा सपने में मां को देखने का मतलब तथा सपने में मां को देखना कैसा होता है तथा सपने में मां को देखना शुभ होता है या अशुभ ?
सपने में मां को देखना तथा सपने में मां को देखने का मतलब
स्वप्न शास्त्र के अनुसार जब कोई जातक अपने सपने के अंदर खुद की माता को देखता है तो ऐसे जातक को सौभाग्य की प्राप्ति होती है तथा शुभ समाचार की प्राप्ति भी होने की संभावनाएं बनती है।
कोई भी स्त्री या पुरुष अपने सपने के अंदर अपनी माता को देखता है तो दोनों के लिए यह सपना अच्छा माना जाता है। सुपन शास्त्र के अनुसार इस सपने को बहुत ही अच्छा और उत्तम माना जाता है ऐसा सपना देखने से धन में वृद्धि होती है।
मां को सपने में देखना अच्छा होता है लेकिन यदि कोई जातक अपनी मां को सपने के अंदर रोता हुआ देखता है तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। किंतु रोने के अलावा मां को किसी भी अवस्था के अंदर यदि हम सपने में देखते हैं तो यह बहुत ही सौभाग्यशाली होता है।
यह भी जानें सपने में खेत में पानी देखना कैसा होता है ?
सपनों की दुनिया में प्रत्येक सपने का एक अलग और विशेष महत्व होता है इसलिए कोई भी जाति के लिए अपने सपने के अंदर मां को देखता है तो इसका भी विशेष महत्व होता है। जब सपने में अपनी मां को यदि कोई जातक मुस्कुराते हुए देखता है तो उस जातक की सभी समस्याएं दूर होती है।
संसार में यदि भगवान कहीं है तो धरती के ऊपर माता पिता है इसलिए यदि आपको दुखी अवस्था में अपने माता-पिता सपने में दिखाई देते हैं तो उनकी आपको सेवा करनी चाहिए ऐसा करने से आपको मेवा यानी कि अच्छा फल मिलेगा।
यह भी जानें सपने में गायत्री मंत्र पढ़ना , Sapne mein gaytri Mantra padhna
सपने में माता पिता को दुखी अवस्था में देखना शुभ नहीं होता है इसलिए हर संभव प्रयास करें कि आप अपने माता-पिता को खुश कैसे रख सकते हैं और उनको अपने प्रति आकर्षित कैसे कर सकते हैं।
सपने में मां को देखने का मतलब सौभाग्यशाली होता है यानी कि भाग्य उदय की ओर व्यक्ति का जीवन सपने में मां को देखने के पश्चात अग्रसर हो जाता है इसलिए प्रत्येक दृष्टि से सपने में मां को देखना उत्तम होता है।