घर में गरीबी व दरिद्रता आने के कारण , Reasons for poverty in home in hindi

Date:

Share post:

घर में गरीबी व दरिद्रता आने के कारण , Reasons for poverty in home in hindi

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे घर में गरीबी व दरिद्रता आने के कारण , घर में गरीबी क्यों आती है , घर में दरिद्रता किस कारण आती है से संबंधित विस्तृत जानकारी।

घर में गरीबी व दरिद्रता आने के कारण , Reasons for poverty in home in hindi
घर में गरीबी व दरिद्रता आने के कारण , Reasons for poverty in home in hindi
घर में गरीबी व दरिद्रता आने के कारण

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गरीबी तथा दरिद्रता आने के कारण निम्नानुसार है-

  • यदि कोई भी व्यक्ति सूर्य उदय होने से पहले यदि अपने घर में झाड़ू लगाता है तो इससे भी घर में गरीबी आती है।
  • जिस घर में व्यक्ति सूर्य उदय होने के बाद उठते हैं उस घर में भी दरिद्रता का वास होता है।
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार उस घर में भी सदैव गरीबी बनी रहती है जिस घर के नल से पानी निरंतर टपकता है।
  • यह भी पढ़ें घर में कबुतर बैठना शुभ होता है या अशुभ
  • फटे, पुराने कपड़ों को घर में रखने से लक्ष्मी का विनाश होता है तथा घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है।
  • खराब हो चुके इलेक्ट्रॉनिक के सामान को घर में रखने से भी दरिद्रता आती है।
  • जिस घर के दरवाजों तथा खिड़कियों में आवाज आती है उस घर में भी गरीबी और दरिद्रता का आगमन होता है।
  • यह भी पढ़ें vastu anusar naya ghar kaise banaye | वास्तु के अनुसार नया घर
  • घर में चप्पल जूते यदि बिखरी हुई अवस्था में रहते हैं तो भी गरीबी तथा दरिद्रता बढ़ती है।
  • यदि कोई भी जातक अपने घर में लगे मकड़ी के जालों तथा धूल को समय पर साथ नहीं करता है तो ऐसा करने से भी घर में दरिद्रता का वास होता है।
  • घर की छत पर फालतू का सामान रखने से भी घर में दरिद्रता आती है इसलिए किसी भी प्रकार का फालतू सामान या कबाड़ घर की छत पर नहीं रखना चाहिए।
  • यह भी पढ़ें बेटी के ससुराल में खाना, खाना चाहिए या नहीं । बेटी के घर भोजन करना चाहिए या नहीं।
  • घर के उन तालों को बदल लेना चाहिए जिन पर जंग आ चुका है क्योंकि ऐसे ताले रखने से भी घर में गरीबी तथा दरिद्रता बढ़ती है।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...