राशि के अनुसार कौन सा कड़ा पहनना चाहिए ?
कड़ा पहनने से भी आपकी किस्मत बदल सकती है इसलिए हम आपको बताएंगे राशि के अनुसार कौन सा कड़ा पहनना चाहिए ? तथा पुरुषों को कड़ा किस हाथ में पहनना चाहिए ? व स्त्रियों को हाथ में क्या पहनना चाहिए ? और किस धातु का कड़ा पहनना चाहिए ?
राशि के अनुसार कौन सा कड़ा पहनना चाहिए ?
कुंभ राशि वालों को चांदी से निर्मित कड़ा पहनना चाहिए क्योंकि चांदी से निर्मित कड़ा यदि इस राशि का जातक पहनता है तो उसकी शारीरिक समस्याएं समाप्त होती है।
मेष राशि वालों को तांबे का या सोने का कड़ा पहनना चाहिए क्योंकि इस राशि के लोग यदि इस धातु से निर्मित कड़ा पहनते हैं तो उनको भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है और धन तथा सुख की प्राप्ति होती है।
तुला राशि वालों को पीतल से निर्मित या अष्ट धातु से निर्मित कड़ा अपने हाथ में पहनना चाहिए क्योंकि तुला राशि के जातक यदि अष्ट धातु से निर्मित कड़ा पहनते हैं तो इस राशि के जातकों को अधिक सफलता मिलने की संभावनाएं रहती है।
यह भी पढ़ें राशि अनुसार रुद्राक्ष | Rashi Anusar Rudraksha
कन्या राशि वालों को सोने से निर्मित कड़ा अपने हाथ में पहनना चाहिए और कड़ा पहनने से पूर्व भगवान हनुमान का ध्यान करना चाहिए क्योंकि यदि इस राशि के जातक सोने से निर्मित कड़ा पहनते हैं तो उनको व्यापार में अधिक लाभ होता है।
वृषभ इस राशि के लोगों को शनिवार के दिन अष्ट धातु से निर्मित कड़ा अपने हाथ में पहनना चाहिए क्योंकि इस राशि के जातक यदी शनिवार के दिन अष्टधातु से निर्मित कड़ा पहनते हैं तो इन को किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती है।
कर्क के लोगों को किसी भी धातु से बना हुआ कड़ा पहन लेना चाहिए इनको हर धातु से बना हुआ कड़ा अच्छे फल तथा परिणाम देता है।
यह भी पढ़ें राशि अनुसार नौकरी पाने के उपाय | Rashi Anusar Naukari Pane Ke Upay
मीन इस राशि के लोगों को सोने से मिश्रित तथा एलमुनियम से बना हुआ कड़ा पहनना चाहिए क्योंकि यह कड़ा इस राशि के लोगों के लिए शुभ माना जाता है और इसे धारण करने से इस राशि के लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
मिथुन राशि के जातकों को सोने तथा चांदी से मिश्रित कड़ा अपने हाथ में पहनना चाहिए क्योंकि यदि सोने चांदी से मिश्रित कड़ा इस राशि के लोग पहनते हैं तो उनको शिक्षा के क्षेत्र में अधिक लाभ होता है।
मकर राशि वालों के लिए केवल सोने से निर्मित कड़ा पहनना ही उचित माना जाता है। इस राशि के जातक यदी सोने से बना कड़ा पहनते हैं तो उनको कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
इन सब के अतिरिक्त शेष सभी राशि के लोगों को सोने तथा चांदी से निर्मित कड़ा पहनना चाहिए क्योंकि इन दोनों ही धातुओं का कड़ा हर राशि के लिए लगभग समान रूप से लाभदायक होता है।
यह भी पढ़ें राशि अनुसार कर्ज मुक्ति के उपाय | Rashi Anusar Karz Mukti Ke Upay
पुरुषों को कड़ा किस हाथ में पहनना चाहिए ?
ज्योतिष तथा वास्तु शास्त्र के अनुसार पुरुषों को किसी भी प्रकार के धातु से बना कड़ा दाहिने हाथ में पहनना चाहिए जबकि स्त्रियों को कड़ा नहीं पहनना चाहिए।
स्त्रियों को हाथ में क्या पहनना चाहिए ?
स्त्रियों को हाथ में सोने तथा चांदी से निर्मित कंगन पहनने चाहिए क्योंकि इन दोनों ही धातुओं से निर्मित कंगन पहनने वाली स्त्रियों के जीवन में कभी भी विलासिता तथा धन की कमी नहीं आती है।
किस धातु का कड़ा पहनना चाहिए ?
कड़ा पहनने के लिए सबसे उत्तम धातु चांदी को माना जाता है इसलिए ज्योतिष के अनुरूप हमेशा चांदी से बना कड़ा पहनना चाहिए। चांदी से बने पड़े को पहनने से हर प्रकार की समस्याओं से मुक्ति मिलती है तथा आर्थिक तंगी चांदी का कड़ा पहनने वाले व्यक्ति के नजदीक नहीं आती है।