Rajasthan Student Union Election का ऐलान, जानिए कब होंगे छात्र संघ चुनाव ?
राजस्थान छात्रसंघ चुनाव|Rajasthan Student Union Election का ऐलान कल प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने कर दिया है।
![Rajasthan Student Union Election का ऐलान, जानिए कब होंगे छात्र संघ चुनाव ?](https://gaanvkhabar.com/wp-content/uploads/2022/07/PicsArt_07-23-08.58.42-300x169.jpg)
Rajasthan Student Union Election का ऐलान होने का इंतजार प्रदेश के सैकड़ों विद्यार्थियों को था जो अब अंतिम चरण की ओर है।
कोरोना काल के चलते राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों के अंदर पिछले 2 साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी छात्र संघ चुनाव नहीं हुए थे। और अब राज्य के मुखिया अशोक गहलोत ने चुनाव करवाने की घोषणा कर दी है।
Rajasthan Student Union Election का ऐलान होने के बाद अब छात्रों को चुनाव की तारीख का इंतजार है। छात्रों का यह इंतजार लगभग अगस्त के महीने में समाप्त होने की ओर है क्योंकि राज्य सरकार छात्र संघ चुनाव अगस्त माह में आयोजित करवा सकती है।
राजस्थान छात्रसंघ चुनाव अगस्त माह में संपन्न होने की पूरी संभावना है और इसके चलते ही विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभिन्न छात्र संघ अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।
राजस्थान विश्वविद्यालय, शेखावटी विश्वविद्यालय, जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के तमाम विश्वविद्यालयों में इन चुनाव का आयोजन होना प्रस्तावित है जिसको लेकर सभी विश्वविद्यालयों के छात्र प्रतिनिधि चुनावी तैयारियों में लीन हो गए हैं।
तथा प्रदेश के दोनों महत्वपूर्ण राजनीतिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा एनएसयूआई प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं।
यह छात्र संघ चुनाव प्रदेश के सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही दलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आगामी वर्ष 2023 में राज्य के अंदर विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है।
और इन चुनावों का असर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा इसलिए एनएसयूआई तथा एबीवीपी दोनों ही छात्र संघ संगठन अपनी अपनी जमीन तलाशने में जुट गए हैं।
अगस्त माह में होने वाला यह छात्र संघ चुनाव दोनों ही बड़े छात्र संगठनों की नाक का सवाल बना हुआ है।