राजस्थान के रोचक तथ्य ( Intresting facts in Rajasthan )

Date:

Share post:

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे राजस्थान से जुड़े रोचक तथ्य के बारे में।

जानिए राजस्थान के रोचक तथ्य-

. राजस्थान के अलवर में स्थित भानगढ़ के किले को भूतिया किला कहा जाता है इस किले में शाम 5:00 बजे बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाता है।

. राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित कुलधरा गांव को उजड़ा हुआ गांव कहा जाता है इस गांव में कोई भी व्यक्ति निवास नहीं करता है तथा इसे शापित गांव के नाम से भी जाना जाता है।

. राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित करणी माता मंदिर को चूहों की देवी का मंदिर कहा जाता है इस मंदिर में प्रतिदिन लगभग 2000 से अधिक चूहे भोजन करते हैं इनका जूठा भोजन भक्तों को वितरित किया जाता है।

. राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित मेहरानगढ़ के किले के निर्माण के समय किले की नींव को मजबूती प्रदान करने के लिए मेहर नामक व्यक्ति को जिंदा चुनवा दिया गया था।

. राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी के किनारे पर स्थित उनको हैंगिंग ब्रिज (लटकता पुल) के नाम से जाना जाता है ये हिलता (झूलता) हुआ दिखाई देता है।

. राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित बिड़ला मंदिर एशिया का प्रथम वातानुकूलित मंदिर माना जाता है।

. विश्व का एकमात्र त्रिनेत्र गणेश मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित है।

. विश्व का सबसे बड़ा रहवासी महल राजस्थान के जोधपुर में स्थित उम्मेद भवन पैलेस को माना जाता है इसमें कुल 347 कमरे हैं इसका निर्माण अकाल राहत कार्यों हेतु उमेद सिंह ने करवाया था।

. राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सोनारगढ़ किले से विश्व के सबसे प्राचीन हस्तलिखित ग्रंथों का भंडार प्राप्त हुआ था।

. भारत का सबसे बड़ा आवासीय किला चित्तौड़गढ़ के किले को कहा जाता है।
. राजस्थान के पाली जिले में स्थित परशुराम महादेव के मंदिर में चुने से बना शिवलिंग है इसलिए इसे राजस्थान का अमरनाथ कहा जाता है।

. भगवान विष्णु को समर्पित विश्व का एकमात्र कल्कि मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर के जलेबी चौक पर स्थित है।

. जैसलमेर (राजस्थान) में स्थित पटवों की हवेली को विश्व की सबसे अधिक आकर्षक कलाकृति वाली हवेली कहा जाता है।

. महान योद्धा महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक की छतरी बलीचा गांव राजसमंद में स्थित है।

. मध्य एशिया की सबसे बड़ी तोप जयबाण राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित जयगढ़ दुर्ग में रखी गई है जिसमें एक बार में 100 किलो बारूद भरा जाता था। ऐसा कहा जाता है कि इस तोप को एक बार चलाया गया था तब इसका गोला जयपुर में स्थित चाकसू में गिरा था उस समय इसकी गर्जना इतनी तेज थी कि पशु-पक्षियों व महिलाओं के गर्भपात हो गए थे।

. राजस्थान में सर्वाधिक पशु मेला नागौर जिले में आयोजित किए जाते हैं, तो राज्य के डूंगर जिले में सर्वाधिक मेले 21 भरते हैं।

. राजस्थान के जयपुर जिले में सर्वाधिक किले लिए पाए जाते हैं।

. राजस्थान के रणथंबोर दुर्ग को चित्तौड़गढ़ किले का छोटा भाई कहा जाता है।

. राजस्थान के बूंदी जिले की 84 खंभों की छतरी प्रसिद्ध है जिसका निर्माण राजा अनिरुद्ध सिंह ने करवाया था।

. राजस्थान के नागौर जिले में जन्मे संत जांभोजी को विश्व पर्यावरण आंदोलन का प्रथम प्रणेता था माना जाता है।

. राजस्थान का गागरोन का किला एकमात्र ऐसा किला है जिसमे नींव का पत्थर नहीं रखा गया है ये किला खड़ी शीला पर बना है।

मोबाइल नंबर से लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Number Se Location kaise Pata kare ?

Ration Card List Rajasthan 2022 ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान

राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के बराबर है ? ( जानकार हैरान हो जाओगे )

 

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...