राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के बराबर है ? , जानकार हैरान हो जाओगे

Date:

Share post:

राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के बराबर है ? , जानकार हैरान हो जाओगे

राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के बराबर है ? , जानकार हैरान हो जाओगे , राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से किन-किन देशों से बड़ा है ? , राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?

राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के बराबर है ? , जानकार हैरान हो जाओगे
राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के बराबर है ? , जानकार हैरान हो जाओगे
राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के बराबर है ? , जानकार हैरान हो जाओगे 

3,42,239.74 वर्ग किलोमीटर के साथ राजस्थान भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है। क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में पहला स्थान है जो देश के क्षेत्रफल का लगभग 10.41% भाग है। राजस्थान का क्षेत्रफल कई देशों की तुलना में ज्यादा है तो कई देशों के बराबर है।

 राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से किन-किन देशों से बड़ा है ?

. राजस्थान इंग्लैंड से 2 गुना बड़ा है।
. राजस्थान चेकोस्लोवाकिया से 3 गुना बड़ा है।
. राजस्थान श्रीलंका से 5 गुना बड़ा है।
. राजस्थान इजराइल से 17 गुना बड़ा है।

वही ये बात हैरान करने वाली है कि राजस्थान का क्षेत्रफल जापान के बराबर है।

वैटिकन सिटी, मोनाको, नारू, टवालू, लिकटेंस्टीन, मार्शल आइसलैंड, सेंट किट्स एंड नेविस, मालदीव्स, देशों सहित राजस्थान विश्व के कुल 128 देशों से क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा है।

ये है राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से से बड़े जिले-
1. जैसलमेर (38,401 वर्ग किलोमीटर)
2.बाडमेर ( 30,247 वर्ग किलोमीटर)
3. बीकानेर (28387 वर्ग किलोमीटर)
4. जोधपुर (22810 वर्ग किलोमीटर)

राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटे जिले
1. धौलपुर (3033 वर्ग किलोमीटर)
2. दौसा (3432 वर्ग किलोमीटर)
3. डूंगरपुर (3770 वर्ग किलोमीटर)
4. राजसमंद 3860 वर्ग किलोमीटर

राजस्थान का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। जिसका क्षेत्रफल 38,401 वर्ग किलोमीटर है जो भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला है तथा कुवैत, बेलिजयम, इजराइल, मकदूनिया, स्वाज़ीलैंड, भूटान, ताइवान, आदि देशों से जैसलमेर क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़ा है।

भारत के उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक कुल लंबाई 826 वर्ग किलोमीटर है तो पूर्व से पश्चिम तक 869 किलोमीटर है। वही राजस्थान का उत्तरी बिंदु कोणा गांव (गंगानगर) से प्रारंभ होता है तो दक्षिणतम बिंदु बोरकुंड गांव (बांसवाड़ा) है। वहीं पूर्वी बिंदु सिलाना गांव (धौलपुर) है तो पश्चिमी बिंदु कटरा गांव (जैसलमेर) में है।

राजस्थान के क्षेत्रफल से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-
. राजस्थान जैसलमेर से 8.9 गुना बड़ा है।
. जैसलमेर राजस्थान का 11.22% प्रतिशत भाग है।
. राजस्थान धौलपुर से 112.8 गुना बड़ा है।
. धौलपुर राजस्थान का 0.88% हिस्सा है।
. जैसलमेर धौलपुर से बारा 12.66 गुना बड़ा है।
. धौलपुर जैसलमेर का 7.9% हिस्सा है।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...