नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है ?
नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है ? तथा नेवलों की पूजा करने से क्या होता है ? और नेवलों की पूजा क्यों की जाती है ?
नेवलों की पूजा किस दिन की जाती है ?
नेवलों की पूजा हिंदू कैलेंडर के श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को की जाती है। इस दिन को निडरी नवमी के नाम से जाना जाता है। तथा उत्तरी भारत में इसे नेवला नवमी भी कहा जाता है।
इसके अतिरिक्त भाद्रपद मास की नवमी तिथि के दिन भी नेवलों की पूजा करना सनातन धर्म के अनुसार उत्तम माना जाता है।
लेकिन नेवलों की पूजा को लेकर कोई विशेष उल्लेख तो नहीं मिलता किंतु यदि किसी भी माह की नवमी तिथि के दिन नेवलों की पूजा करते हैं तो यह शुभ तथा सही होती है।
यह भी पढ़ें Somvar Vrat Ki Puja Vidhi | सोमवार व्रत की पूजा विधि
नेवलों की पूजा करने से क्या होता है ?
नेवलों की पूजा करने से झगड़े खत्म होते हैं तथा आपस में चल रहा गतिरोध और विरोध कम होता है। नेवलों की पूजा यदि निडरी नवमी किस दिन की जाती है तो इसे सर्वोत्तम माना जाता है और इस दिन नेवलों की पूजा करने वाले व्यक्ति को अपने शत्रुओं से कभी भी परास्त नहीं होना पड़ता है।
नेवलों की पूजा करने से पुराने शत्रु का अंत होता है और कोई नया शत्रु भी नहीं बनता है। शत्रुओं से रक्षा करने में नेवलों की पूजा करने का अहम योगदान होता है।
नेवलों की पूजा क्यों की जाती है ?
हिंदू धर्म में अनेक पशु-पक्षियों तथा जीव जंतुओं को शुभ माना जाता है इसलिए नेवले को भी हिंदू धर्म में एक पवित्र चार पैरों वाला जीव माना जाता है इसलिए इनकी पूजा की जाती है।
यह भी पढ़ें मंगलवार व्रत पूजा विधि , Mangalvar Vrat Puja Vidhi
शत्रुओं का अंत करने तथा अपने जीवन की दुविधा को दूर करने के लिए और किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए नेवलों की पूजा की जाती है।