नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की
छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर मिली है कि यहां 16 साल की एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को मार के 17 टुकड़े कर दिए, इसके बाद टुकड़ों को स्कूल बैग एवं बोरी में भरकर डैम में फेंक दिया।
बताया जा रहा है की लड़की ने पैसों के लालच में यह साजिश रची, लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया और हत्या कर दी।
सोशल मीडिया के माध्यम से 16 साल की लड़की की झारखंड के झांसी के रहने वाले वसीम अंसारी से जान पहचान हुई, दोनों करीब साढ़े तीन साल से एक दूसरे को जानते थे। दोनों के बीच में शुरुआत में दोस्ती हुई फिर उनमें प्यार हो गया।
वसीम करीब 2 साल पहले किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए सऊदी अरब गया था, ऐसे में लड़की ने सोचा कि उसने बहुत पैसे कमाएं होंगे और लड़की ने पैसों के लालच के लिए मिलने बुलाया।
वसीम सऊदी अरब से भारत आने पर सबसे पहले दिल्ली गया इसके बाद वह घर न जाकर सीधा बिलासपुर पहुंचा, यहां पर लड़की उसे अपने घर लेकर आई और 9 जुलाई की रात को साजिश के तहत रजा खान ने मुर्गा काटने वाले चाकु से वसीम के गले पर वार किया।
इसके बाद लड़की और रजा खान ने शव के टुकड़े करके बैग में भरकर गोपालपुर डैम में फैंक दिया।