किस दिन नये वस्त्र पहनना चाहिए , kis din naye vastra pahnana chahiye
किस दिन नये वस्त्र पहनना चाहिए , kis din naye vastra pahnana chahiye , नए वस्त्र पहनने का शुभ दिन , नए वस्त्र किस दिन नहीं पहनना चाहिए , naye vastra pahnane ka shubh din
वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिन को कौन से वस्त्र धारण करना चाहिए से संबंधित विस्तृत जानकारी जानिए हमारे इस लेख में।
किस दिन नये वस्त्र पहनना चाहिए , kis din naye vastra pahnana chahiye
नए वस्त्र पहनने की शुभ दिन निम्न है-
सोमवार- सोमवार को नए वस्त्र पहनना चाहिए इस दिन हल्के गुलाबी तथा हल्के पीले रंग के नए वस्त्र पहनना शुभ होता है। तथा इस दिन नए वस्त्र धारण करने वाले जातकों को आत्मबल की प्राप्ति होती है।
बुधवार- बुधवार को भी नए वस्त्र पहनने के लिए अति उत्तम दिन माना जाता है इस दिन बैंगनी तथा नारंगी रंग के वस्त्र पहनना वास्तु शास्त्र के अनुसार सर्वोत्तम होता है। इस दिन नए वस्त्र धारण करने वाले जातकों का बौद्धिक विकास तीव्र गति से होता है।
गुरुवार- इस दिन को गहरे हरे तथा गहरे गुलाबी तथा गहरे नीले रंग के वस्त्र पहनना वास्तु शास्त्र के अनुसार अनुकूल माना जाता है। इस दिन नए वस्त्र पहनने से समाज में मान सम्मान बढ़ता है।
यह भी पढ़ें बुधवार को कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहिए ?
शुक्रवार- शुक्रवार को भी नए वस्त्र पहनने के लिए मध्यम फलकारी माना जाता है। इस दिन मिले तथा पीले वस्त्र पहनना चाहिए।
नए वस्त्र किस दिन नहीं पहनना चाहिए
मंगलवार- वैसे तो इस वार को नए वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है लेकिन यदि फिर भी किसी कारणवश आपको यदि इस दिन नए वस्त्र धारण करना है तो आप लाल रंग के वस्त्र धारण कर सकते हैं।
शनिवार- वास्तु शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन को नए वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है किंतु यदि किसी कारणवश इस दिन को नए वस्त्र पहनना जरूरी हो तो इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनना चाहिए क्योंकि इस वार का स्वामी भगवान शनि देव को माना जाता है।
यह भी पढ़ें सोमवार को कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहिए ?
Disclaimer – Gaanv Khabar टीम द्वारा लिखी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों एवं माध्यमों से प्राप्त की गई है , कृपया उपयोग में लेने से पहले अपने स्तर पर जांच जरूर कर लें, अन्यथा किसी प्रकार के नुकसान के लिए हमारी टीम जिम्मेदार नहीं होगी।