जाट दिवस क्यों मनाया जाता है , अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस क्यों मनाया जाता है ?
जाट दिवस क्यों मनाया जाता है , अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस क्यों मनाया जाता है ? , अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस कब मनाया जाता है। , अंतरष्ट्रीय जाट दिवस कैसे मनाया जाता है , International jat day , jat day , jat divas
जाट दिवस के दिन किसान की फसल कटाई के लिए तैयार हो जाती है तथा इसी दिन जलियांवाला बाग नरसंहार हुआ था जिसमें सबसे ज्यादा शहीद जाट जाति के लोग ही हुए थे। इसलिए उनको श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से जाट दिवस मनाया जाता है।
जाट दिवस क्यों मनाया जाता है / अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस क्यों मनाया जाता है ?
अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस निम्नलिखित कारणों से मनाया जाता है-
1. किसान की फसल कटाई के लिए तैयार- अंतर्राष्ट्रीय जाट दिवस का दिन किसानों से जुड़ा हुआ है। क्योंकि इस दिन के आस-पास ही किसान की फसल पककर तैयार होती है तथा किसान की साल भर की रोजी-रोटी भी इसी दिन पर निर्भर करती है। तथा किसान रवि की फसल से फ्री होकर के नई फसल बोने की तैयारी करता है। इसलिए इस दिन अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाया जाता है।
2. जलियांवाला बाग नरसंहार- अंतरराष्ट्रीय जाट दिन यानी कि 13 अप्रैल के दिन ही जलियांवाला नरसंहार हुआ था इसलिए इस दिन लोग उनको याद करके अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस नरसंहार के अंदर जान गाने वाले 90% लोग जाट समाज से थे। इसलिए उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भी अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाया जाता है।
2. चौधरी छोटूराम और वैशाखी पर्व- वैसाखी पर्व के दिन को काफी लंबे समय से जाट दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । 13 अप्रैल 1917 में दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम ने जाट गजट नामक अखबार निकाला था इसलिए भी इस दिन अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें विश्वेंद्र सिंह कौन है ? , (Who is Vishvendra Singh)
अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस कब मनाया जाता है
प्रतिवर्ष 13 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाया जाता है। इस बार वर्ष 2023 में 13 अप्रैल गुरुवार के दिन अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस कैसे मनाते हैं ?
अपने पूर्वजों तथा अपनी कौम के शहीद हुए लोगों को याद करके 13 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय जाट दिवस मनाते हैं। इस दिन जाट समाज के लोग अपने पूर्वजों की आराधना करते हैं तथा समाज के जिन बुद्धिजीवियों ने समाज का नाम रोशन किया है उनको सम्मानित करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाट समाज का नाम रोशन करने वाले महापुरुष
जाट समाज में ऐसे अनेक महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने बलबूते तथा पराक्रम के दम पर देश तथा दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। जानिए कुछ महत्वपूर्ण जाट महापुरुषों के नाम-
- महाराजा सूरजमल जाट
- दीनबंधु चौधरी छोटू राम
- वीर गोकुला जाट
- चौधरी चरण सिंह
- चौधरी अजीत सिंह
- शहीदे आजम भगत सिंह