बालुका स्तूप के बारे में जानकारी

Date:

Share post:

बालुका स्तूप के बारे में जानकारी

इस लेख में हम लेकर आए हैं बालुका स्तूप के बारे में जानकारी संपूर्ण जानकारी।

बालुका स्तूप के बारे में जानकारी
बालुका स्तूप के बारे में जानकारी

बालुका स्तूप के बारे में जानकारी में हम आपको बताएंगे बालुका स्तूप किसे कहते हैं तथा बालुका स्तूप कितने प्रकार के होते हैं तथा राजस्थान में कहां-कहां बालुका स्तूप का पाए जाते हैं?

बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

मरुस्थलीय क्षेत्रों में हवाओ द्वारा रेत का जमाव करना ही बालुका स्तूप कहलाता है।

बालुका स्तूप कितने प्रकार के होते हैं?

बालुका स्तूप मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।

बालुका स्तूप के बारे में जानकारी में अब जानिए सभी बालुका स्तूपों के बारे में विस्तृत जानकारी-

पवनावर्त्ती/अनुधदेर्य बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

मरुस्थली क्षेत्रों में हवा के समानांतर या अनुरूप जिंबा लुकास पुत्रों का निर्माण होता है उन्हें पवनावर्त्ती/अनुधदेर्य बालुका स्तूप कहते हैं। इन बालुका स्तूपों की औसत ऊंचाई 10 से 60 मीटर होती है।

राजस्थान में बनेंगे 11 नए खेल स्टेडियम ,16 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत

अनुप्रस्थ बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

वह बालुका स्तूप जो हवाओं के लंबवत या समकोण पर बनते हैं उनको अनुप्रस्थ बालुका स्तूप कहा जाता है। इनकी औसत ऊंचाई 10 से 40 मीटर होती है।

बरखान बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

मरुस्थलीय क्षेत्र में हवाई द्वारा जो अर्धचंद्राकार रेत के टीले बनाए जाते हैं उन्हें बरखान कहा जाता है। ये पवनावर्त्ती/अनुधदेर्य बालुका स्तूप का ही प्रकार है। सर्वाधिक बरखान बालुका स्तूप जोधपुर जिले में पाए जाते हैं।

बरखान बालुका स्तूप अत्यधिक गतिशील होते हैं तथा ये मानव के लिए हानिकारक भी होते हैं।

सीफ बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

जब कभी भी हवाओ द्वारा बरखान की एक भुजा आगे खिसक जाती है या समाप्त हो जाती है तो शेष बची हुई भुजा को सीफ बालुका स्तूप कहा जाता है।

राजस्थान के प्रमुख लोकनाट्य 2022

तारा बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

अनियत वाही पवनों द्वारा हम्मादा मरुस्थलों को ढकने के क्रम में जो तारा नुमा बालुका स्तूप बनते हैं उसे तारा बालुका स्तूप कहते हैं।

पैराबोलिक बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

मरुस्थलीय क्षेत्र में जो हेयर पिन की आकृति के बालुका स्तूप पाए जाते हैं उन्हें पैराबोलिक बालुका स्तूप कहते हैं।

अवरोधी बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

पहाड़ी अवरोध के निकट बनने वाले बालुका स्तूप अवरोधी बालुका स्तूप कहलाते हैं। राजस्थान में ये मुख्य रूप से अजमेर जिले के पुष्कर, बूढा पुष्कर तथा ब्यावर में पाए जाते हैं ‌।

Visit now: Twitter

नेटवर्क बालुका का स्तूप किसे कहते हैं?

एक विशाल क्षेत्र में लंबी दूरी तक बालुका स्तूप ओं का जमाव नेटवर्क बालुका स्तूप कहलाता है। यह मुख्य रूप से शेखावटी क्षेत्र में पाए जाते हैं।

स्क्र-काफिज/ सब्र काफिज बालुका स्तूप किसे कहते हैं?

मरुस्थली क्षेत्रों में झाड़ियों अथवा घास के समूह के निकट जो बालुका स्तूप बनते हैं उन्हें स्क्र-काफिज/ सब्र काफिज बालुका स्तूप कहते हैं। ये मुख्य रूप से जैसलमेर तथा बाड़मेर में पाए जाते हैं।

“बालुका स्तूप के बारे में जानकारी” पर लिखा गया हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...