आज विवाह बंधन में बंधेंगे कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा
7 जुलाई यानी आज विवाह बंधन में बंधेंगे कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा। जी हां अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा आज बॉक्सिंग प्लेयर स्वीटी बुरा के साथ विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।
कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बुरा के बीच काफी लंबे समय से ओपन रिलेशन चल रहा था जो आज वैवाहिक जीवन में बदल जाएगा।
कबड्डी में काफी लंबे समय तक राजस्थान का नेतृत्व करने वाले तथा प्रो कबड्डी लीग में अपने खेल से सबको प्रभावित करने वाले दीपक हुड्डा आज शादी करेंगे।
दीपक हुड्डा ने कबड्डी में काफी लंबे समय तक भारतीय टीम का भी नेतृत्व किया है।
रोहतक के चमरिया गांव में जन्मे दीपक हुड्डा तथा हिसार में जन्मी स्वीटी बुरा अब अपनी लव अफेयर को शादी का रूप देने जा रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल करेंगे शादी
दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा आज हिसार के रतन पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे। हिसार के रतन पैलेस में होने जा रही इस शादी में देश-विदेश की सेकंडों हस्तियां पधारने का अनुमान है।
दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा की सहेरा बंधाई की रस्म आज शाम 5 बजे होगी तथा बारात शाम 6 बजे रवाना होकर हिसार के रतन पैलेस में पहुचेगी।
जिसके बाद अतिथि के लिए भोजन का कार्यक्रम रखा जाएगा।
आज विवाह बंधन में बंधेंगे कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा दरअसल में आज शादी के बंधन में बनने वाले दीपक हुड्डा और स्वीटी बुरा पिछले महीने से ही शादी की तैयारियों में जुटे हैं।