भूमि पूजन करने की विधि 2024

Date:

Share post:

भूमि पूजन करने की विधि 2024

भूमि पूजन करने की विधि 2024 , भूमि पूजन विधि , भूमि पूजा विधि , भूमि पूजा कब करें , भूमि पूजन कब करें , भूमि पूजन कैसे करें , भूमि पूजन करने का तरीका।

भूमि पूजन करने की विधि 2024
भूमि पूजन करने की विधि 2024

भूमि पूजन करने की विधि 2024

अक्सर मानव किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य प्रारंभ करता है तो उससे पूर्व भूमि पूजन अवश्य करता है। क्योंकि सनातन धर्म में भूमि पूजन का रिवाज प्राचीन काल से ही चला आ रहा है इसलिए हम बताएंगे भूमि पूजन करने की विधि।

भूमि पूजन करने की विधि 2024

जिस स्थान पर भी हम भूमि पूजन करते हैं सबसे पहले उसे स्थान की ओर उसके आसपास की सफाई करना आवश्यक होता है। सफाई करने के बाद में जिस स्थान पर भूमि पूजा करते हैं उसे स्थान पर चांदी से बना नाग रखकर उसकी पूजा अर्चना करनी चाहिए। तथा इसके बाद अपने इष्ट देव का ध्यान करना चाहिए।

इष्ट देव का ध्यान करने के उपरांत उसे भूमि पर पवित्र गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए तथा उसके बाद उसे पर नींव का पत्थर विराजमान करना चाहिए। यह करने के बाद भूमि पूजन में बैठने वाले लोगों को भगवान विष्णु की आरती का गायन करना चाहिए।

भगवान विष्णु की आरती का गायन करने के बाद में पंचामृत से जिस स्थान पर भूमि पूजन करना हो उसे पर भोग लगाना चाहिए तथा भोग लगाने के उपरांत नतमस्तक होकर उसे स्थान पर प्रणाम करके भूमि पूजा आरंभ करनी चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भूमि पूजन बुधवार तथा गुरुवार के दिन करना बहुत ही उत्तम माना जाता है, इस दिन भूमि पूजन करने से पूजन करने वाले व्यक्ति की जीवन में सुख शांति बनी रहती है तथा उसको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

भूमि पूजन हमेशा स्नान इत्यादि से निवृत्त होकर के ही करना चाहिए क्योंकि व्यक्ति जब तक स्नान नहीं करता है तब तक सनातन धर्म में ऐसे व्यक्ति को पूजा अर्चना करने का महत्व नहीं दिया गया है।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...