भोजन करने की सही दिशा कौन सी है ? , किस दिशा में बैठकर भोजन करना चाहिए ?
खाना खाते समय किस दिशा में बैठना चाहिए ? , किस दिशा में बैठकर भोजन करना चाहिए ? भोजन करते समय किस दिशा में रखना चाहिए ? , भोजन करने की सही दिशा कौन सी है ?
आप जानते होंगे कि वास्तु शास्त्र में दिशाओं का विशेष महत्व है एवं वास्तु के अनुसार हर काम करने के लिए निश्चित दिशा तय की गई हैं , ऐसे में भोजन बनाने के लिए एवं खाना खाते समय किस दिशा में बैठकर खाना खाना चाहिए इन सब के लिए भी दिशाओं को तय किया गया।
आज के आर्टिकल में बात करेंगे कि वास्तु के मुताबिक खाना खाते समय किस दिशा में मुंह करना चाहिए ? ज्योतिषी के मुताबिक खाना खाते समय पूर्व या फिर उत्तर दिशा में करना चाहिए , इन दोनों दिशा में मुंह करकी बैठने से व्यक्ति को भोजन के उचित ऊर्जा मिलती है एवं पूर्व दिशा की ओर मुंह करके बैठ कर खाना खाने से बीमारियां दूर होती है । बता दें कि पूर्व दिशा को देवताओं की दशा माना जाता है एवं संभव है इसी दिशा में मुंह करके खाना खाए।
यह भी पढ़ें विवाह दिन में करें या रात में ? Vivah Din me kre ya raat me
बात करते हैं कि दक्षिण दिशा में भोजन करना अशुभ माना जाता है एवं इससे व्यक्ति को पासन समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है , अगर आप दक्षिण दिशा में बैठकर भोजन करते हैं तो अपनी दिशा बदल सकते हैं एवं दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाना खाने से मान सम्मान पर असाधारण प्रभाव भी पड़ता है , एवं इसीलिए दक्षिण में मुंह करके खाना खाने से हमेशा बचना चाहिए ।
आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बहुत पसंद आएगी , जानकारी को अपने दोस्तों को परिवार के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें।