भवन निर्माण के लिए कौन सा मौसम सबसे अच्छा है ?
भवन निर्माण के लिए कौन सा मौसम सबसे अच्छा है ? तथा भवन निर्माण के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और भवन निर्माण किस महीने में आरंभ करना चाहिए ?
भवन निर्माण के लिए कौन सा मौसम सबसे अच्छा है ?
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भवन निर्माण करने के लिए सर्दियों का समय सबसे उत्तम माना जाता है। क्योंकि इस दौरान भवन निर्माण करने से किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होती है और भवन निर्माण बिना किसी बाधा के साथ संपन्न होता है।
गर्मी के मौसम में भी भवन निर्माण का कार्य किया जा सकता है किंतु इस मौसम के दौरान भवन निर्माण का कार्य गर्मियां आरंभ होने के साथ ही शुरू कर देना चाहिए क्योंकि इस दौरान थोड़ी गर्मी होती है और थोड़ी सर्दी होती है इसलिए मकान निर्माण यानी की भवन निर्माण का कार्य आरंभ करना शुभ होता है।
यह भी जानें पूजा घर किस दिशा में नहीं होना चाहिए
भवन निर्माण के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
भवन निर्माण के दौरान इस बात का ध्यान अवश्य रखना चाहिए कि कभी भी भवन का निर्माण शनिवार या मंगलवार के दिन आरंभ नहीं करना चाहिए।
भवन निर्माण के दौरान कभी भी मानसून यानी की वर्षा ऋतु के समय को नहीं सुनना चाहिए क्योंकि इस दौरान भवन निर्माण करते समय अनेक प्रकार की समस्याएं आती है इसलिए इस दौरान भवन का निर्माण कार्य आरंभ करने से बचना चाहिए।
यह भी जानें भूमि पूजन का महत्व क्या है ?
भवन का निर्माण कार्य रविवार मंगलवार तथा एकादशी और अमावस्या तिथि के दौरान कभी भी आरंभ नहीं करना चाहिए क्योंकि सनातन धर्म के अनुसार इन तिथियों तथा वारों को भवन निर्माण करना शुभ नहीं होता है।
भवन का निर्माण कार्य करते समय कभी भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए और अच्छे सीमेंट तथा अच्छे माल मटेरियल का इस्तेमाल भवन निर्माण करते हुए करना चाहिए अन्यथा बाद में भवन जर्जर अवस्था में हो जाता है।
भवन निर्माण किस महीने में आरंभ करना चाहिए ?
कार्तिक अथवा मार्गशीर्ष के महीने में भूमि का निर्माण कार्य आरंभ करना चाहिए क्योंकि इन दोनों महीनों को सनातन धर्म की दृष्टि के अनुसार भवन का निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए उत्तम तथा सही और श्रेष्ठ माना जाता है।