उत्तर प्रदेश में बारिश से 13 लोगों की मौत, आज पांच राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे में बारिश के चलते करीब 13 लोगों की मौत हो चुकी हैं, रिफिल डिपार्टमेंट के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो व्यक्तियों पर बिजली गिरने की वजह से, एक व्यक्ति के पानी में डूबने वह तीन लोगों की मौत बारिश संबंधित घटनाओं में हुई।
इधर असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में 117 जंगली जानवरों डिजाइन चली गई, वहीं 95 जानवरों को अब तक बचा लिया गया है।
मौसम विभाग ने रविवार को पांच राज्यों में बहुत भारी बारिश कलर जारी किया है इसमें उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, ओड़िशा, कर्नाटक व महाराष्ट्र शामिल हैं।
17 अन्य राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, इनमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान, मेघालय, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य शामिल हैं।
केरल, गोवा, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, नागालैंड, असम राज्य में भारी बारिश जारी की गई हैं।
लखनऊ और अयोध्या में पिछले 15 घंटे से लगातार बारिश हो रही है वाराणसी में भी 6 घंटे तक बारिश हुई।
उत्तराखंड और नेपाल में भारी बारिश के कारण गंगा, कोसी सहित कई नदियों का जल स्तर बढ़ गया हैं, अब बिहार के पांच जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ हैं, जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज शामिल है।