वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने का शुभ मुहूर्त 2023
वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने का शुभ मुहूर्त , वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने का शुभ दिन , वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने का शुभ नक्षत्र , वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने की शुभ तिथि , wife ko shopping karvane ka shubh muhurt , wife ko shopping karvane ka shubh din , wife ko shopping karvane ka shubh nakshatra
दिन-ब-दिन बढ़ते इस महंगाई के दौर में किस दिन पत्नी को शॉपिंग करवाएं जिससे कि वास्तु शास्त्र के अनुसार पति को फायदा कम हो तथा पत्नी की शॉपिंग भी हो जाए। इसलिए जाने इस लेख में पत्नी को खरीदारी करवाने से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने का शुभ मुहूर्त
हिंदू माह का चैत्र तथा वैशाख माह वाइफ को शॉपिंग करवाने के लिए उत्तम होता है।
वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने का शुभ दिन
सोमवार- वाइफ को शॉपिंग करवाने के लिए सोमवार का दिन शुभ माना गया है इस दिन पत्नी को जब कोई पुरुष शॉपिंग करवाता है तो उसका जेब खर्च कम होता है तथा आसानी से पत्नी संतुष्ट भी होती है।
गुरुवार- गुरुवार का दिन भी वाइफ को शॉपिंग कराने की दृष्टि से अति उत्तम है इस दिन जब पुरुष अपनी पत्नी को शॉपिंग करवाता है तो पत्नी समय तथा पैसे दोनों का समझदारी से इस्तेमाल करती है।
चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त 2023
शुक्रवार- शुक्रवार के दिन वाइफ को शॉपिंग करवाने से पति की सभी समस्याएं खत्म होती है तथा जोड़े का आपस में प्रेम बढ़ता है।
वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने का शुभ नक्षत्र
अनुराधा तथा पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के दौरान पत्नी को शॉपिंग करवाना वास्तु शास्त्र के अनुसार शुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस नक्षत्र के अनुसार पत्नी को शॉपिंग कराने वाले जातकों का जेब खर्च कम होता है।
वाइफ (पत्नी) को शॉपिंग करवाने की शुभ तिथि
हिंदू माह की अमावस्या, पूर्णिमा तथा चतुर्दशी तिथि को छोड़कर सभी तिथियां वाइफ को शॉपिंग करवाने के लिए शुभ है।
प्रॉपर्टी बेचने का शुभ मुहूर्त 2023 , शुभ दिन , शुभ तिथि , शुभ समय
Disclaimer: उपरोक्त मुहूर्त हमारे द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करके आपके साथ साझा किया गया है यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि होती है तो इसके लिए Gaanvkhabar जिम्मेदार नहीं है।