विनय मिश्रा का आरोप – RLP ने 40 करोड़ में किया सौदा , जानिए मुद्दे पर Gaanv Khabar की पड़ताल

Date:

Share post:

विनय मिश्रा का आरोप – RLP ने 40 करोड़ में किया सौदा , जानिए मुद्दे पर Gaanv Khabar की पड़ताल

दिल्ली की द्वारिका विधानसभा सीट से विधायक तथा आम आदमी पार्टी राजस्थान के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर हमला बोलते हुए।

Vinay Mishra aur Hanuman Beniwal
Vinay Mishra aur Hanuman Beniwal

कल देर रात्रि अपने ट्विटर के माध्यम से आरोप लगाया है कि सांसद बेनीवाल ने राज्यसभा चुनाव में सुभाष चंद्रा को वोट देने के बदले में 40 करोड़ रुपए लिए हैं।

जानिए विनय मिश्रा के आरोप में कितना है सच?

दरअसल विनय मिश्रा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर आरोप लगाया है कि राज्यसभा चुनाव में सांसद बेनीवाल की पार्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को मत देने के बदले में 40 करोड़ रुपए लेकर सौदा किया है।

लेकिन यदि इस आरोप की सच्चाई कि हम बात करें तो एक राज्यसभा सांसद को प्रतिमाह 16 हजार रुपए का वेतन मिलता है ऐसे में यदि राज्यसभा सांसद अपने 5 साल के कार्यकाल का संपूर्ण वेतन भी दे तो ये राशि 40 करोड़ नहीं हो पाएगी ।

हनुमान बेनीवाल का जीवन परिचय (Biography of Hanuman Beniwal)

इसलिए इससे ऐसा प्रतीत होता है कि राजस्थान आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा द्वारा लगाए गए आरोप निरर्थक है।

लेकिन फिर भी GaanvKhabar ने इस मामले की दूरभाष से पड़ताल करने की कोशिश की जिसमें ये बात सामने आई कि आम आदमी पार्टी के राजस्थान से चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट तो किए हैं लेकिन उन्हें किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है।

इस मामले को लेकर GaanvKhabar के पत्रकारों ने दूरभाष के माध्यम से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अनेक पदाधिकारियों से भी इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की लेकिन सभी जगह से एक ही बात सामने निकलकर आएगी विनय मिश्रा द्वारा लगाए गए ये आरोप निरर्थक है।

Visit now: Twitter

वहीं इस मामले को लेकर GaanvKhabar के पत्रकार ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रवक्ता राजपाल चौधरी से भी बात की जिसको लेकर राजपाल चौधरी ने कहा कि विनय मिश्रा केवल उल-झूल बयान बाजी कर रहे हैं यदि उनके पास कोई प्रमाणित तथ्य है तो साबित करें अन्यथा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में उल-झूल बयान बाजी नहीं करें।

Related articles

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही

हरीश चौधरी बोले सचिन पायलट में नेतृत्व की क्षमता, छवि खराब करने की कोशिश की जा रही बायतु विधायक...

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की

नाबालिग गर्लफ्रेंड ने युवक को सऊदी अरब से बुलाकर हत्या की छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र से हैरान करने वाली...

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी, सेना ने शुरू किया ऑपरेशन जम्मू कश्मीर के काना चक क्षेत्र से...

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम...