Vidya Sambal Yojana Rajastha 2022: ऑनलाइन आवेदन, मानदेय दरे व चयन प्रक्रिया
Vidya Sambal Yojana Rajasthan| इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने की थी। इस योजना के तहत राजस्थान के मूल निवासी इसका लाभ उठा सकते हैं।
Vidya Sambal Yojana Rajasthan| का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति करना है। इस योजना की शुरुआत इसी साल 2022 में मुख्यमंत्री ने बजट सत्र के दौरान की थी।
इस योजना का लाभ उठाने वाला आवेदक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकता है।
विद्या संबल योजना राजस्थान के लाभ
इस योजना के माध्यम से सरकारी स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरना है।
इस योजना के अनुसार शिक्षण संस्थानों में अभ्यर्थियों का पाठ्यक्रम सही समय पर पूरा होगा।
राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण बदलाव लाने के उद्देश्य से इस योजना का आरंभ किया गया है।
इस योजना का लाभ हर विषय के अध्यापक को मिलेगा।
Vidya Sambal Yojana Rajasthan चयन प्रक्रिया
इस योजना में चयनित होने के लिए पहली प्राथमिकता है कि आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
इस योजना में पात्रता के अनुसार किसी भी संस्था का संस्थापक शिक्षक के रिक्त पड़े पदों को भर सकता है।
इस योजना के अनुसार सभी योग्य शिक्षकों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
विद्या संबल योजना राजस्थान के महत्वपूर्ण दस्तावेज/पात्रता
आवेदक राजस्थान का मूल रूप से निवासी होना चाहिए।
आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र बना होना चाहिए।
अपना जाति प्रमाण पत्र आवेदक के पास होना चाहिए
आवेदक का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र बना होना चाहिए
शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज जरूरी है।
विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो आवेदक के पास उपलब्ध होना चाहिए।
आवेदक का भूमि प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिए।
आवेदक के पास आधार कार्ड हो।
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
विद्या संबल योजना के आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए आप इस योजना से संबंधित विभाग से आवेदन का पत्र प्राप्त करें।
आवेदन पत्र में आप से मांगी जाने वाली संपूर्ण जानकारी सही व सटीक तरीके से भरे।
तथा आवेदन पत्र के साथ अपने सभी मूल दस्तावेजों की प्रति जोड़ दें।
अपने दस्तावेजों की प्रति जोड़ने के बाद आवेदन वापस संबंधित योजना के कार्यालय में वापस जमा करा दें।
ऐसा करने से आप सफलतापूर्वक विद्या संबल योजना राजस्थान में अपना आवेदन कर पाएंगे।